किया सॉनेट की प्री-बुकिंग हुई शुरू, 2 सितंबर को हो सकती है लॉन्च

संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:34 pm | स्तुति | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 5.5K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • किया सेल्टोस को दो वेरिएंट्स टेक लाइन और जीटी लाइन में पेश किया जाएगा।  

  • इसमें हुंडई वेन्यू वाले ही तीन इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे।

  • यह एकमात्र सब-4 मीटर एसयूवी होगी जिसमें डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिलेगा।  

  • इस सब-4 मीटर एसयूवी में वेन्टीलेटेड सीटें, सनरूफ, एयरप्योरिफायर, बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

  • इसकी प्राइस 7 लाख रूपए से 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

  • सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा। 

किया (Kia) अपनी सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट (Sonet) को भारत में 2 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। अब कंपनी ने लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इस एसयूवी को कंपनी की डीलरशिप्स या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।  किया सॉनेट को दो ट्रिम टेक लाइन और जीटी लाइन में पेश किया जाएगा। हर ट्रिम के तहत इसमें कई सारे वेरिएंट्स मिलेंगे। 

इस 5-सीटर कार में हुंडई वेन्यू वाले इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। यहां डालें किया सॉनेट की पॉवरट्रेन पर एक नज़र -

 

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल (एमटी/एटी)

पावर

120 पीएस

83   पीएस

100  पीएस / 115   पीएस

टॉर्क

172  एनएम

115  एनएम

240 एनएम / 250  एनएम

ट्रांसमिशन  

6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी

5- स्पीड एमटी

6- स्पीड एमटी/ 6- स्पीड एटी

यह भी पढ़ें : सेल्टोस जितनी ही पावरफुल होगी किया सॉनेट डीजल ऑटोमैटिक, जल्द होगी लॉन्च

वेन्यू के मुकाबले सॉनेट के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। इसकी बजाए सॉनेट के टर्बो पेट्रोल इंजन को आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।  वेन्यू की तरह ही सॉनेट का डीजल-मैनुअल इंजन ऑप्शन भी100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, इसका डीजल ऑटोमैटिक इंजन सेल्टोस और क्रेटा की तरह ही 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। किया सॉनेट एकमात्र सब-4 मीटर एसयूवी है जिसमें डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 ऐसी सब-4 मीटर एसयूवीज हैं जिसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स) का विकल्प दिया गया है।

सॉनेट एक फीचर लोडेड सब-4 मीटर एसयूवी होगी।  इसमें यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, वायरलैस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सॉनेट की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट की अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें। 

कंपनी ने फिलहाल इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 7 लाख रुपए से 12.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में किया सॉनेट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 300, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा से होगा। इसके अलावा इसका मुकाबला अपकमिंग अर्बनक्रुज़र , रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से भी होगा।

यह भी पढ़ें : किया सॉनेट की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट हुई लीक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
jai singh
Aug 20, 2020, 1:10:47 PM

Very nice look.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience