सेल्टोस जितनी ही पावरफुल होगी किया सॉनेट डीजल ऑटोमैटिक, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:35 pm | स्तुति
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- किया सॉनेट में हुंडई वेन्यू वाले ही तीन इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे।
- सेल्टोस की तरह सॉनेट में भी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया जाएगा।
- इसके डीजल-मैनुअल ऑप्शन को वेन्यू की तरह ही डिट्युन करके पेश किया जाएगा। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
- किया अपनी सॉनेट कार में डीजल ऑटोमैटिक का ऑप्शन टेक और जीटी लाइन दोनों वेरिएंट्स के साथ देगी।
- भारत में सॉनेट को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 7 लाख रूपए से 12.50 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
किया (Kia) की अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट (Sonet) इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई है। कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है और जल्द ही यह भारत में लॉन्च की जाएगी। इस अपकमिंग कार में हुंडई वेन्यू वाले इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। सेल्टोस और क्रेटा की तरह इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
बता दें कि वेन्यू में किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा वाला बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.5-लीटर डीजल इंजन थोड़ा बहुत डिट्युन करके पेश किया गया था। यह इंजन वेन्यू में 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, सॉनेट का डीजल-मैनुअल इंजन ऑप्शन भी वेन्यू की तरह ही रखा गया है। जबकि, किया की अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक ऑप्शन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। सेल्टोस और क्रेटा की तरह ही इसमें भी डीजल-ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ सेगमेंट फर्स्ट 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट हुई लीक
इस 5-सीटर कार का डीजल-ऑटोमैटिक ऑप्शन महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल के मुकाबले थोड़ी कम पावर और टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल का पावर आउटपुट 116.6 पीएस और 300 एनएम है। यह सेगमेंट का सबसे पावरफुल डीजल इंजन है। हालांकि, सॉनेट का टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन एक्सयूवी300 एएमटी की तुलना में ज्यादा रिफाइंड है। इसकी प्राइस भी एक्सयूवी300 एएमटी के मुकाबले ज्यादा रखी जाएगी। लीक ब्रोशर से सामने आई जानकारियों के अनुसार, कंपनी सॉनेट में डीजल ऑटोमैटिक का ऑप्शन केवल दो वेरिएंट्स मिड वेरिएंट एचटीके+ और टॉप वेरिएंट जीटीएक्स+ के साथ ही देगी।
किया सॉनेट एक फीचर लोडेड कार होगी। इसमें वेंटिलेटेड सीटें, इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर, क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि कंपनी इसे अगस्त के अंत तक या फिर सितंबर के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 7 लाख रुपए से 12.50 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में किया सॉनेट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 300, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा से होगा।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट टर्बो पेट्रोल के साथ मिलेगा डीसीटी और आईएमटी ट्रांसमिशन, मैनुअल गियरबॉक्स की रहेगी कमी