किया सॉनेट टर्बो पेट्रोल के साथ मिलेगा डीसीटी और आईएमटी ट्रांसमिशन, मैनुअल गियरबॉक्स की रहेगी कमी
संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:37 pm | सोनू | किया सोनेट 2020-2024
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- भारत में सितंबर में लॉन्च हो सकती है किया सॉनेट
- सॉनेट एसयूवी की प्राइस हो सकती है 7 लाख से 12.5 लाख रुपये के बीच
- टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेजा और हुंडई वेन्यू को देगी टक्कर
किया मोटर्स (Kia Motors) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट (Sonet SUV) के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया है। उस दौरान इस में जो बात सबसे ज्यादा चर्चा में थी वो ये कि इसमें आईएमटी क्लचलैस मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। हालांकि यह एक मामले में ग्राहकों को थोड़ा निराश कर सकती है।
वो यह कि हुंडई वेन्यू में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है, जबकि किया सॉनेट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं दिया जाएगा। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी और आईएमटी ट्रांसमिशन मिलेगा।
किया सॉनेट के टर्बो मॉडल में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120 पीएस की पावर देता है।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट Vs हुंडई वेन्यू: तस्वीरों के माध्यम से जानिए दोनों कारों में कितना है अंतर
किया सॉनेट को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 7 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति विटारा ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा। जल्द ही इसके मुकाबले में निसान मैग्नाइट और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी अपकमिंग कारों की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट में मिलेंगे ये सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जो किसी और कार में नहीं हैं मौजूद
0 out ऑफ 0 found this helpful