किया सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों से कितनी होगी बेहतर, जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:31 pm | स्तुति | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

किआ मोटर्स (Kia Motors) अपनी सबसे चर्चित एसयूवी सॉनेट (Sonet) के साथ जल्द ही सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार के प्रोडक्शन वर्जन से 7 अगस्त को पर्दा उठाया था। साथ ही इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां भी साझा की थी। यहां हमने इसका कम्पेरिज़न सेगमेंट की दूसरी कारों से किया है। मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से कितनी बेहतर होगी किया सोनेट, जानिए यहां:-

सबसे पहले नज़र डालते हैं इसके साइज़ पर;-

 

किया सॉनेट

हुंडई वेन्यू

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा

फोर्ड इकोस्पोर्ट

टाटा नेक्सन

महिंद्रा एक्सयूवी 300

लंबाई 

3995 मिलीमीटर

3995  मिलीमीटर

3995  मिलीमीटर

3998 मिलीमीटर

3993 मिलीमीटर

3995  मिलीमीटर

चौड़ाई

1790  मिलीमीटर

1770  मिलीमीटर

1790  मिलीमीटर

1765  मिलीमीटर

1811  मिलीमीटर

1821  मिलीमीटर

ऊंचाई

1647  मिलीमीटर

1605  मिलीमीटर

1640  मिलीमीटर

1647 मिलीमीटर

1606  मिलीमीटर

1627 मिलीमीटर

व्हीलबेस 

2500  मिलीमीटर

2500  मिलीमीटर

2500  मिलीमीटर

2519  मिलीमीटर

2498  मिलीमीटर

2600 मिलीमीटर

बूट स्पेस

392 लीटर

350  लीटर

328 लीटर

352 लीटर

350 लीटर

257 लीटर

  • सबसे लंबी : फोर्ड इकोस्पोर्ट
  • सबसे चौड़ी : महिंद्रा एक्सयूवी300
  • सबसे ऊंची : किया सॉनेट/फोर्ड इकोस्पोर्ट
  • सबसे लंबा व्हीलबेस : महिंद्रा एक्सयूवी300 

सेगमेंट में इको स्पोर्ट कार सबसे ज्यादा लंबी है, वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 सबसे ज्यादा चौड़ी है। जबकि, किआ सॉनेट और फोर्ड इकोस्पोर्ट की ऊंचाई सबसे ज्यादा है। सभी सब-4 मीटर एसयूवी की तुलना करें तो महिंद्रा एक्सयूवी300 का व्हीलबेस सबसे ज्यादा बड़ा है। 

इंजन

पेट्रोल

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड इकोस्पोर्ट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जबकि, सेगमेंट की बाकी कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (नेक्सन और एक्सयूवी300 में टर्बोचार्ज्ड इंजन) का ऑप्शन दिया गया है। किया सॉनेट और हुंडई वेन्यू में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। 

 

किया सॉनेट

हुंडई वेन्यू  

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा  

फोर्ड इकोस्पोर्ट

टाटा नेक्सन  

महिंद्रा एक्सयूवी 300  

इंजन

1.2-लीटर /1.0- लीटर टर्बो

1.2- लीटर / 1.0- लीटर टर्बो

1.5- लीटर

1.5- लीटर

1.2- लीटर टर्बो

1.2- लीटर टर्बो

पावर 

83 पीएस / 120  पीएस

83 पीएस / 120  पीएस

105  पीएस

122  पीएस

120  पीएस

110  पीएस

टॉर्क

115 एनएम / 172  एनएम

113 एनएम / 172  एनएम

138  एनएम

149  एनएम

170  एनएम

200  एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी/                            6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी,                6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी,          4-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी,       6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी,       6-स्पीड एएमटी

6-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज

18.4 किलोमीटर/लीटर / 18.2 किलोमीटर/लीटर (आईएमटी), 18.3 किलोमीटर/लीटर (डीसीटी)

-

17.03 किलोमीटर/लीटर (एमटी), 18.76 किलोमीटर/लीटर (एटी)

15.9 किलोमीटर/लीटर (एमटी)/ 14.7 किलोमीटर/लीटर (एटी)

--

 
  • सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन : फोर्ड इकोस्पोर्ट
  • सबसे ज्यादा टॉर्क : महिंद्रा एक्सयूवी300

सभी सब-4 मीटर एसयूवी के आउटपुट फिगर की बात करें तो यहां फोर्ड इकोस्पोर्ट सबसे ज्यादा पावरफुल है। वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल इंजन के साथ सबसे ज्यादा टॉर्क देने वाली कार है। यहां महिंद्रा की सब-4 मीटर एसयूवी एकमात्र ऐसा मॉडल है जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं दिया गया है। वहीं, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड इकोस्पोर्ट में इंजन के साथ क्रमशः 4-स्पीड और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिए गए हैं। जबकि , टाटा नेक्सन में इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा किया सॉनेट और हुंडई वेन्यू में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) दो विकल्प रखे गए हैं। 

डीजल

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा को छोड़कर सभी सब-4 मीटर एसयूवी कार में डीजल इंजन दिए गए हैं।

 

किया सॉनेट

हुंडई वेन्यू  

फोर्ड इकोस्पोर्ट  

टाटा नेक्सन   

महिंद्रा एक्सयूवी 300   

इंजन

1.5 लीटर

1.5 लीटर

1.5  लीटर

1.5  लीटर

1.5- लीटर

पावर

100पीएस/ 115 पीएस (एटी)

100  पीएस

100  पीएस

110  पीएस

117  पीएस

टॉर्क

240एनएम / 250एनएम (AT)

240 एनएम

215 एनएम

260 एनएम

300 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी / 6- स्पीड एटी

6- स्पीड एमटी

5- स्पीड एमटी

6- स्पीड एमटी / 6- स्पीड एएमटी

6- स्पीड एमटी/ 6- स्पीड एएमटी

एआरएआई माइलेज

24.1 किलोमीटर/लीटर / 19 किलोमीटर/लीटर

-

21.7 किलोमीटर/लीटर

-

-

  • सबसे ज्यादा पॉवरफुल : महिंद्रा एक्सयूवी300
  • सबसे ज्यादा टॉर्क : महिंद्रा एक्सयूवी300 

महिंद्रा एक्सयूवी300 अपने डीजल इंजन के साथ सबसे ज्यादा पावरफुल और सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाली कार है। हुंडई वेन्यू और फोर्ड इकोस्पोर्ट में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है।  जबकि, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया गया है। किया सॉनेट में डीजल इंजन के साथ सेगमेंट फर्स्ट 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया जाएगा।

प्राइस

किया सॉनेट (संभावित) 

हुंडई वेन्यू   

मारुति विटारा ब्रेज़ा   

फोर्ड इकोस्पोर्ट

   

टाटा नेक्सन   

महिंद्रा एक्सयूवी 300   

6.60 लाख से 12.90 लाख रुपए 

6.70 लाख से 11.58 लाख रुपए 

7.34 लाख से 11.40  लाख रुपए 

6.99 लाख से 12.70 लाख रुपए 

8.17  लाख से 11.71 लाख रुपए 

7.95 लाख से 12.30 लाख रुपए 

जल्द ही टोयोटा, रेनो और निसान भी सॉनेट के मुकाबले में क्रमशः अर्बन क्रूज़र, काइगर और मैगनाइट जैसी सब-4 मीटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है।

यह भी पढ़ें : किया सोनेटे के माइलेज की जानकारी आई सामने, जानिए कब होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

4 कमेंट्स
1
m
mallesha
Oct 18, 2021, 8:00:01 AM

plz refer which is best in suv..segment..

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    R
    rajnish kumar
    Feb 21, 2021, 10:45:48 AM

    Hyundai venue most comfortable and value for money

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      B
      bhuvan aditya v
      Aug 29, 2020, 5:52:14 AM

      Ecosport is the Lord of SUVs

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        explore similar कारें

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience