ऑटो एक्सपो 2020 में किया सेल्टोस एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट कार हुई पेश
संशोधित: फरवरी 07, 2020 03:36 pm | nikhil | किया सेल्टोस 2019-2023
- 568 Views
- Write a कमेंट
किया सेल्टोस वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। यह एक अर्बन एसयूवी है जो अच्छे कम्फर्ट फीचर्स के साथ आती है। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में आज किया मोटर्स ने सेल्टोस के ऑफ-रोडिंग वर्ज़न "एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट" को शोकेस कर दिया है।
किया मोटर्स ने 2019 लॉस एंजेलिस ऑटो शो में सबसे पहले सेल्टोस एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, रग्ड डिज़ाइन बंपर्स, रूफ रैक और रैली लाइट्स दी गई थी। इसके साथ ही, सेल्टोस एक्स-लाइन के ट्रेल-अटैक वर्ज़न में फ्रंट बंपर्स पर भी रैली लाइट्स, ऑफ-रोडिंग टायर्स (कस्टम अलॉय) और फ्रंट विंच दी गई थी। ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले सेल्टोस एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट में 1.6-लीटर टर्बो इंजन (177पीएस/264एनएम) दिया गया था। अमेरिकन वर्ज़न में यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) के साथ आता है।
किया सेल्टोस एक्स-लाइन के इंडियन वर्ज़न में ऊपर बताए गए कोई भी फीचर्स मौजूद नहीं है, ऐसे में इसे एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट का नया वर्ज़न कहा जा सकता है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसमें ज्यादा रग्ड बंपर्स और स्किड प्लेट्स दी गई है।
वर्तमान में भारत में उपलब्ध किया सेल्टोस के सभी वेरिएंट्स फ्रंट-व्हील ड्राइव ट्रेन के साथ आते हैं। सेल्टोस के सभी उपलब्ध वेरिएंट्स में से जीटी-लाइन सबसे पावरफुल वेरिएंट है जिसमे 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 140पीएस/242एनएम का आउटपुट देने में सक्षम है। किया भारत में शायद ही सेल्टोस का कोई ऑल-व्हील वेरिएंट लॉन्च करेगी। लेकिन कंपनी मौजूदा सेल्टोस के साथ रग्ड एक्सटीरियर एक्सेसरीज की पेशकश जरूर कर सकती है।
वर्तमान में किया सेल्टोस की कीमत 9.89 लाख रुपये से 17.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनो कैप्चर, रेनो डस्टर और मारुति एस-क्रॉस, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से है।
साथ ही पढ़ें: