2023 किया सेल्टोस डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च
डीलरशिप पर नज़र आया मॉडल किया सेल्टोस फेसलिफ्ट का जीटी लाइन वेरिएंट था, जिसे नए ‘प्यूटर ऑलिव’ कलर ऑप्शन के साथ देखा गया है
- सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी।
- 2023 किया सेल्टोस एसयूवी तीन वेरिएंट टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आएगी।
- तस्वीरों में नज़र आई सेल्टोस कार में एलईडी लाइटिंग, 18-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और जीटी लाइन बैजिंग दी गई थी।
- इसके इंटीरियर में नया इंटीग्रेटेड डिस्प्ले, ड्यूल ज़ोन एसी और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक देखने को मिले हैं।
- इसके जीटीएक्स+ वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।
- नई सेल्टोस में तीन 1.5-लीटर इंजन दिए गए हैं जिनके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।
- भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किया सेल्टोस फेसलिफ्ट से भारत में पर्दा उठ चुका है। लॉन्चिंग के लगभग चार साल बाद सेल्टोस को बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। नई किया सेल्टोस कार तीन वेरिएंट टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आएगी। कंपनी न्यू सेल्टोस की बुकिंग 14 जुलाई से लेनी शुरू करेगी। अब फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें हमारे हाथ लगी हैं, जिसमें यह गाड़ी डीलरशिप पर जाती नज़र आ रही है।
कैमरे में कैद मॉडल की डिटेल्स
सामने आई तस्वीरों में इस एसयूवी कार को नए 'प्यूटर ऑलिव' पेंट ऑप्शन में देखा जा सकता है। टेलगेट पर दी गई 'जीटी लाइन' बैजिंग को देखकर पता चला है कि यह इसका टॉप जीटीएक्स+ वेरिएंट था, जिसमें 4-पीस एलईडी फॉग लैंप, हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर, 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई थी।
इंटीरियर
इंटीरियर की तस्वीरों में इसके जीटीएक्स+ वेरिएंट में दो 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, रेन-सेंसिंग वाइपर और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 किया सेल्टोस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
सेफ्टी
फेसलिफ्ट सेल्टोस में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट और ड्राइवर अटेंटिवनैस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। सुरक्षा के लिए इस एसयूवी कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
पेट्रोल व डीजल इंजन की चॉइस
2023 सेल्टोस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। यह हुंडई क्रेटा के बाद दूसरी ऐसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। सेल्टोस फेसलिफ्ट में मिलने वाले इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस कुछ इस प्रकार हैं:
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी |
यह भी पढ़ें: 2023 किया सेल्टोस इमेज गैलरी: तस्वीरों के जरिए देखिए इस एसयूवी कार का पूरा लुक
लॉन्च व कंपेरिजन
2023 सेल्टोस की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा के अलावा टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और होंडा एलिवेट से रहेगा।
यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस