Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 किया सेल्टोस की बुकिंग आज रात से होगी शुरू

प्रकाशित: जुलाई 13, 2023 07:55 pm । सोनूकिया सेल्टोस

14 जुलाई को के-कोड से बुक कराने वाले ग्राहकों को सेल्टोस कार की डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी

  • नई सेल्टोस से 4 जुलाई को पर्दा उठा था।
  • इसकी बुकिंग 14 जुलाई से 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू होगी।
  • यह पहले से ज्यादा फीचर लोडेड होगी, अब इसमें पैनोरमिक और एडीएएस जैसी खूबियां मिलेगी।
  • 2023 सेल्टोस को अगस्त के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

नई किया सेल्टोस का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। 2023 सेल्टोस कार की बुकिंग 14 जुलाई को यानी आज रात 12 बजे से शुरू होने जा रही है। कंपनी मौजूदा सेल्टोस रखने वालों को के-कोड के जरिए नए मॉडल की डिलीवरी में प्राथमिकता देने का मौका दे रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपभोक्ता 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकेंगे।

के-कोड क्या है?

के-कोड एक स्पेशल कोड है जिसे किया मोटर्स की वेबसाइट से जनरेट कर सकते हैं। अगर आप पहले से सेल्टोस कार रखते हैं या फिर आप ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने ये गाड़ी ले रखी तो ही आपको के-कोड मिलेगा। अगर किसी व्यक्ति ने पुरानी किआ सेल्टोस कार खरीदी हुई तो उसे भी के-कोड का फायदा मिलेगा। के-कोड इस्तेमाल कर आप इसे 14 जुलाई को बुक करवा सकते हैं।

नोटः के-कोड केवल 14 जुलाई को बुकिंग करने पर ही मान्य है।

2023 सेल्टोस में होंगे ये बदलाव

2023 किया सेल्टोस के डिजाइन में मामूली लेकिन कई जरूरी बदलाव किए गए हैं। इसका आगे का डिजाइन नया है और यहां नया बंपर और नए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। साइड से यह नए 18 इंच अलॉय व्हील व्हील को छोड़कर पहले जैसी ही दिखती है। पीछे की तरफ नई सेल्टोस कार में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और नए बंपर दिए गए हैं। इसके अलावा एक्स-लाइन वेरिएंट में नए ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट भी दिए गए हैं।

2023 सेल्टोस कार में ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं। नई सेल्टोस कार में एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फोरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2023 किया सेल्टोस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

इंजन

नई किआ सेल्टोस तीन इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115पीएस/144एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल व सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन (116पीएस/250एनएम) के साथ आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी जाएगी। कंपनी ने इसमें कैरेंस वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160पीएस/253एनएम) भी शामिल किया है, जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन मिलेगा।

प्राइस और कंपेरिजन

नई किया सेल्टोस कार को भारत में अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा के अलावा टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और होंडा एलिवेट से रहेगा।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

Share via

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

S
sanjay goel
Jul 16, 2023, 10:13:32 PM

Is Kia offering an exchange of the old Kia Seltos model?

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.88.70 - 97.85 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत