• English
  • Login / Register

किआ मोटर्स की अनूठी पहली: वेबसाइट से करिए 'के-कोड' जनरेट और पाएं 2023 सेल्टोस की सबसे पहले डिलीवरी

संशोधित: जुलाई 11, 2023 11:29 am | सोनू | किया सेल्टोस

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

2023 Kia Seltos

भारत में हाल ही में नई किया सेल्टोस से पर्दा उठा है और इसके डिजाइन व फीचर में कई अहम बदलाव हुए है। कंपनी इस कार की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू करेगी। कंपनी को इसे अच्छी डिमांड मिलने की उम्मीद है और ऐसे में किआ मोटर्स ने सेल्टोस के मौजूदा ग्राहकों के लिए एक नई पहल शुरू की है, और इसे किया के-कोड नाम दिया गया है।

के-कोड क्या है?

2023 Kia Seltos

के-कोड एक स्पेशल कोड है जिसे किया मोटर्स की वेबसाइट से जनरेट कर सकते हैं। अगर आप पहले से सेल्टोस कार रखते हैं या फिर आप ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने ये गाड़ी ले रखी तो ही आपको के-कोड मिलेगा। अगर किसी व्यक्ति ने पुरानी किआ सेल्टोस कार खरीदी हुई तो उसे भी के-कोड का फायदा मिलेगा। के-कोड इस्तेमाल कर आप इसे 14 जुलाई को बुक करवा सकते हैं।

के-कोड के फायदे

2023 Kia Seltos

अगर आपके पास के-कोड है और आपने इसका इस्तेमाल करके गाड़ी को बुक किया है तो कार की डिलीवरी में आपको प्राथमिकता दी जाएगी। इसका मतलब ये हुआ कि आपको इसकी डिलीवरी के लिए बिना के-कोड के नई सेल्टोस को बुक कराने वाले ग्राहकों जितना इंतजार नहीं करना होगा। एक अनुमान के मुताबिक इस कार पर 3 से 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड आराम से मिल सकता है। इस पहल से किया सेल्टोस के मौजूदा ग्राहकों को नए मॉडल पर अपग्रेड होने में मदद मिलेगी और उनके फैमिली मेंबर व दोस्त भी किया कंपनी के ग्राहक बन सकेंगे।

2023 किया सेल्टोस में क्या कुछ मिलता है खास

डिजाइन

2023 Kia Seltos Rear
2023 Kia Seltos Side

2023 किया सेल्टोस के डिजाइन में मामूली लेकिन कई जरूरी बदलाव किए गए हैं। इसका आगे का डिजाइन नया है और यहां नया बंपर और नए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। साइड से यह नए 18 इंच अलॉय व्हील व्हील को छोड़कर पहले जैसी ही दिखती है। पीछे की तरफ नई सेल्टोस कार में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और नए बंपर दिए गए हैं। इसके अलावा एक्स-लाइन वेरिएंट में नए ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट भी दिए गए हैं।

इंजन

2023 Kia Seltos Engine

नई किआ सेल्टोस तीन इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115पीएस/144एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल व सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन (116पीएस/250एनएम) के साथ आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: नई और पुरानी किया सेल्टोस के बीच क्या है अंतर, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

कंपनी ने इसमें कैरेंस वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160पीएस/253एनएम) भी शामिल किया है, जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन मिलेगा।

फीचर और सेफ्टी

2023 Kia Seltos Cabin

2023 सेल्टोस कार में ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं। नई सेल्टोस कार में एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फोरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

2023 Kia Seltos X-Line

2023 किया सेल्टोस की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और भारत में इसे अगस्त के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा और एमजी एस्टर से है। जल्द ही इसकी टक्कर में होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की भी एंट्री होने वाली है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया सेल्टोस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience