• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस और एमजी हेक्टर को टक्कर देने जल्द लॉन्च होंगी ये कारें

संशोधित: जुलाई 27, 2022 08:15 pm | nikhil | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 350 Views
  • Write a कमेंट

2019 में किया सेल्टोस और एमजी हेक्टर की लॉन्च ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खिंचा और साल की सबसे पॉपुलर कारों में से एक रही। इंडस्ट्री में छायी मंदी के बावजूद भी इन दोनों कारों की सेल्स ने रिकॉर्ड कायम किए। इन दोनों कारों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अन्य कार कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट उतारने की तैयारी में है।

वर्तमान में किया सेल्टोस की कीमत 9.69 से 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) और एमजी हेक्टर की प्राइस 12.48 से 17.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है। आईये जानें इस 2020 इन दोनों कारों की प्राइस रेंज में कौन-कौन सी नई एसयूवी बाजार में कदम रखेगी।    

1. नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई क्रेटा (Next-Gen Hyundai Creta)

  • अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत (Expected Ex-showroom price) : 11 लाख से 16 लाख रुपये
  • संभावित लॉन्च (Expected Launch): 2020 ऑटो एक्सपो

हुंडई मोटर्स इस साल भारत में क्रेटा एसयूवी का नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न उतारेगी। इसे फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा। नई हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस (Kia Seltos) के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें सेल्टोस वाले ही इंजन और कुछ फीचर्स देखने को मिलेंगे। 2019 में चीन में हुंडई ने आईएक्स25 के नाम से क्रेटा के इस नए मॉडल को शोकेस भी किया था। 

2. स्कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी (Skoda’s Compact SUV)

  • अनुमानित कीमत: 11 लाख से 16 लाख (एक्स-शोरूम) 
  • संभावित लॉन्च: 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस, 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च

स्कोडा भारतीय बाजार में लिए एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। हालांकि, ऑफिशियली अब तक इसे कोई नाम नहीं दिया गया है। कंपनी इसे एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर तैयार करेगी। इस कार का प्रोडक्शन इंडिया में ही किया जाएगा। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (Compact SUV Segment) में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, अपकमिंग न्यू हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनो डस्टर और रेनो कैप्चर से होगा। यह केवल पेट्रोल और सीएनजी पॉवरट्रेन के साथ ही उपलब्ध होगी।    

3. फोक्सवैगन टी-क्रॉस (Volkswagen T-Cross)

  • अनुमानित कीमत: 11 लाख से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
  • संभावित लॉन्च: 2021 की पहली छमाही में लॉन्च, 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस

स्कोडा की तरह फॉक्सवैगन भी भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारेगी। इसे टी-क्रॉस नाम दिया जाएगा। चीन और ब्राज़ील में ये पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह इसे भी एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जाएगा। उम्मीद है कि फोक्सवैगन इसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी।  

4. नेक्स्ट जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 (Next Gen Mahindra XUV500)

  • अनुमानित लॉन्च: 12 लाख से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
  • संभावित लॉन्च: 2020 की दूसरी छमाही में

महिंद्रा एक्सयूवी500 के नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उम्मीद है कि इसमें ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली सैंग्यॉन्ग कोरांडो वाले फीचर्स और डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। वर्तमान में 12 से 19 लाख की प्राइस रेंज में एक्सयूवी500 एक मात्र 7-सीटर मिड-साइज एसयूवी (Mid-Size SUV) है। लेकिन जल्द ही एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर भी अपने 6/7 सीटर वर्ज़न के साथ एक्सयूवी500 को और भी कड़ी टक्कर देगी।  

5. टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas)

  • अनुमानित कीमत: 14 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
  • संभावित लॉन्च: 2020 ऑटो एक्सपो

'ग्रेविटास' टाटा हैरियर का 7-सीटर वर्ज़न है। इसमें इसके 5-सीटर वर्ज़न वाला ही इंजन मिलेगा। लेकिन हैरियर के विपरीत इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। पहले इसे 2019 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन मंदी के चलते इसकी लॉन्च डेट को आगे बढ़ाकर फरवरी 2020 में कर दिया गया है। 

साथ ही पढ़ें: जानिए टाटा ग्रेविटास के बारे में 5 खास बातें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience