• English
  • Login / Register

जल्द हाई-लिमोजीन के नाम से आएगा किया कार्निवल का नया टॉप वेरिएंट 

प्रकाशित: फरवरी 21, 2020 06:05 pm । nikhilकिया कार्निवल 2020-2023

  • 21.3K Views
  • Write a कमेंट

हाइलाइट्स:

  • किया ने ऑटो एक्सपो 2020 में कार्निवल के हाई-लिमोजीन वेरिएंट को शोकेस किया था।

  • इसे रूफ-बॉक्स डिज़ाइन दी गई है जिसकी बदौलत कार नई सेकंड रो में ज्यादा हेडरूम मिलता है। 

  • यह वेरिएंट भी लिमोजीन वेरिएंट की तरह 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आता है। इसकी मिडिल सीट में दो वीआईपी सीटें मिलती है। 

  • इस वेरिएंट में अन्य वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

  • किया जल्द ही इस वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर सकती है। 

ऑटो एक्सपो 2020 में किया मोटर्स कार्निवल एमपीवी को भारत में लॉन्च कर चुकी है। वर्तमान में यह तीन वेरिएंट्स: प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोजीन में उपलब्ध है जो अलग-अलग सीटिंग लेआउट ऑप्शन में आते हैं। किया ने एक्सपो में हाई-लिमोजीन नाम से कार्निवल का इंटीग्रेटेड रूफ बॉक्स वेरिएंट भी शोकेस किया था। उम्मीद है कि इसे भारत में कार्निवल का नए टॉप वेरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा। 

साथ ही पढ़ें: किया कार्निवल सीटिंग रिव्यू: तस्वीरों के माध्यम से जानें इसके 7-8-9 सीटर मॉडल्स के बारे में

फिलाहल कार्निवल का टॉप वेरिएंट "लिमोजीन" है। यह 7-सीटर अरेंजमेंट में आता है। इसकी सेकंड रो में दो वीआईपी सीट्स मिलती है जिनमे मसाज-फंक्शन और फोल्ड-आउट लेग सपोर्ट भी आता है। नप्पा लैदर वाली इन सीटों पर एंटरटेनमेंट के लिए फ्रंट सीटों पर माउंटेड दो 10.1-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलते हैं। साथ ही, इस वेरिएंट में स्मार्ट एयर प्योरीफायर (परफ्यूम डिफ्यूजर के साथ), पावर एडजस्टेबल सीट्स, वेन्टीलेटेड ड्राइवर सीट्स, वायरलेस फ़ोन चार्जर, पावर स्लाइडिंग साइड डोर, और यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं।   

इसके हाई-लिमोजीन वेरिएंट में भी वीआईपी सीट्स मिलती है। लेकिन इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए है। कंपनी ने कार के टॉप पर रूफ बॉक्स जैसी डिज़ाइन देते हुए इसके हेडरूम को काफी बढ़ाया है। साथ ही, ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए इसमें बड़ी एंटरटेनमेंट स्क्रीन और रूफ माउंटेड लाइट भी दी गई है। साथ ही इसमें कोल्ड/हॉट कप होल्डर भी दिया गया है जिसमे आप अपनी ड्रिंक को ठंडा या गर्म कर सकते हैं। 

भारत में किया कार्निवल 2.2-लीटर डीजल इंजन और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। यह इंजन 200 पीएस की अधिकतम पावर और 440 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। वर्तमान में किया मोटर्स की इस प्रीमियम एमपीवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 24.95 लाख से शुरू होती है और 33.95 लाख तक जाती है। इस हाई-लिमोजीन वेरिएंट की कीमत लगभग 35 लाख रुपये तक रह सकती है।    

साथ ही पढ़ें: जानिए ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई उन सात कारों के बारे में जो कुछ समय बाद किया सेल्टोस को देंगी टक्कर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया कार्निवल 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
k
kia
Feb 21, 2020, 2:33:55 PM

nice car...

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience