Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया कैरेंस को भारत में एक साल हुआ पूरा, जानिए अब तक क्या कुछ हुआ है इसमें अपडेट

संशोधित: फरवरी 28, 2023 02:13 pm | सोनू | किया केरेंस

भारत के कार बाजार में साल 2019 में सेल्टोस एसयूवी के साथ एंट्री करने वाली किया मोटर्स आज देश की टॉप 5 ऑटोमोटिव ब्रांड में अपनी जगह बना चुकी है। फरवरी 2023 में कंपनी ने कैरेंस के साथ मास मार्केट एमपीवी सेगमेंट में कदम रखा और पिछले एक साल में इसे भी काफी अच्छे बिक्री के आंकड़े मिले हैं।

किया कैरेंस में पिछले 12 महीनों में क्या कुछ बदलाव हुआ है, इसके बारे में हम जानेंगे यहांः

प्राइस

कैरेंस एक प्रीमियम कार है लेकिन इसे कंपनी ने काफी अग्रेसिव प्राइस पर उतारा था। अब तक इस कार की कीमत तीन बार बढ़ चुकी है। यह मारुति एक्सएल6 से ऊपर और टोयोटा इनोवा के नीचे पोजिशन की गई है। यहां देखिए लॉन्च से लेकर अब तक कितनी बदली है इसकी कीमतः

पेट्रोल

वेरिएंट

लॉन्च प्राइस

वर्तमान प्राइस

अंतर

प्रीमियम 1.5 एमटी

8.99 लाख रुपये

10.20 लाख रुपये

1.21 लाख रुपये

प्रेस्टिज 1.5 एमटी

9.99 लाख रुपये

11.40 लाख रुपये

1.41 लाख रुपये

प्रीमियम 1.4 टर्बो एमटी

10.99 लाख रुपये

11.55 लाख रुपये

56,000 रुपये

प्रेस्टिज 1.4 टर्बो एमटी

11.99 लाख रुपये

12.75 लाख रुपये

76,000 रुपये

प्रेस्टिज प्लस 1.4 टर्बो एमटी

13.49 लाख रुपये

14.25 लाख रुपये

76,000 रुपये

प्रेस्टिज प्लस 1.4 टर्बो डीसीटी

14.59 लाख रुपये

15.25 लाख रुपये

66,000 रुपये

लग्जरी 1.4 टर्बो एमटी

14.99 लाख रुपये

15.70 लाख रुपये

71,000 रुपये

लग्जरी प्लस 1.4 टर्बो एमटी

16.19 लाख रुपये

17 लाख रुपये#

81,000 रुपये

लग्जरी प्लस 1.4 टर्बो डीसीटी

16.99 लाख रुपये

17.90 लाख रुपये#

91,000 रुपये

# - यह कीमत इसके 6 सीटर मॉडल की है और 7-सीटर वर्जन की कीमत इससे 50,000 रुपये ज्यादा है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

लॉन्च से लेकर अब तक इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बढ़ चुकी है और इसके प्रेस्टिज 1.5 पेट्रोल मैनुअल की प्राइस 1.41 लाख रुपये बढ़ चुकी है। इसके 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत सबसे कम 56,000 रुपये बढ़ी है।

डीजल

वेरिएंट

लॉन्च प्राइस

वर्तमान प्राइस

अंतर

प्रीमियम एमटी

10.99 लाख रुपये

12.15 लाख रुपये

1.16 लाख रुपये

प्रेस्टिज एमटी

11.99 लाख रुपये

13.35 लाख रुपये

1.36 लाख रुपये

प्रेस्टिज प्लस एमटी

13.49 लाख रुपये

14.85 लाख रुपये

1.36 लाख रुपये

लग्जरी एमटी

14.99 लाख रुपये

16.30 लाख रुपये

1.31 लाख रुपये

लग्जरी प्लस एमटी

16.19 लाख रुपये

17.50 लाख रुपये#

1.31 लाख रुपये

लग्जरी प्लस एटी

16.99 लाख रुपये

18.40 लाख रुपये#

1.41 लाख रुपये

# - यह कीमत इसके 6 सीटर मॉडल की है और 7-सीटर वर्जन की कीमत इससे 50,000 रुपये ज्यादा है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

कैरेंस के 1.5-लीटर डीजल इंजन वाले मॉडल की कीमत पेट्रोल मॉडल से ज्यादा बढ़ी है। इसके सभी डीजल वेरिएंट लॉन्च से लेकर अब तक एक लाख रुपये से भी ज्यादा महंगे हो चुके हैं। इसके टॉप डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा 1.41 लाख रुपये बढ़ी है।

सेफ्टी रिजल्ट ज्यादा बेहतर नहीं

कैरेंस भारत की पहली मास मार्केट कार थी जिसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए थे। इसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है और इस मामले में यह रेनो ट्राइबर से पीछे है। कैरेंस को कम सेफ्टी रेटिंग मिलने की वजह ये थी कि इसकी बॉडीशेल इंटीग्रिटी और फुटवेल एरिया अनस्टेबल था।

रिकॉल

किया कैरेंस को लॉन्च के बाद एक बार रिकॉल (वापस बुलाया) गया। अक्टूबर में इसके एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल में खराबी मिली थी जिसके चलते कंपनी ने कैरेंस की कुछ यूनिट वापस बुलाई थी। कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि वास्तव में इसकी कितनी यूनिट वापस बुलाई गई थी।

फीचर अपग्रेड की जरूरत नहीं

किया कैरेंस जब लॉन्च हुई तभी ये फुली फीचर लोडेड एमपीवी कार है और एक साल में इसे कोई भी फीचर अपडेट नहीं दिया गया है। इसके कंपेरिजन वाली कारों को कई अपडेट मिल चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कैरेंस सबसे ज्यादा प्रीमियम है। किया मोटर ने इसमें सेकंड रो सीट के लिए टंबल असिस्ट, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 12.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए हैं।

आईसीओटीवाई अवॉर्ड

हाल ही में किया कैरेंस को इंडियन कार ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड मिला है। इसने महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और मारुति ग्रैंड विटारा को पछाड़ यह अवॉर्ड अपने नाम किया है।

वर्तमान में इस कार को हर महीने 5,000 यूनिट से ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं जो मारुति एक्सएल6 से काफी ज्यादा हैं और इससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

संभावित अपडेट

कैरेंस को सेल्टोस एसयूवी वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया हैै। सेल्टोस को जल्द ही बड़ा अपडेट दिया जाना है, लेकिन हमें नहीं लगता कि कंपनी कैरेंस कार को जल्द ही कोई बड़ा अपडेट देगी। हालांकि इसके 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को कंपनी रिप्लेसमेंट कर सकती है।

हमारा यह भी मानना है कि कंपनी इसका स्पेशल एडिशन एनिवर्सरी वेरिएंट उतार सकती है जिसे स्पेशल एक्सटीरियर फिनिश दी जा सकती है। कुछ ऐसा ही कंपनी ने सेल्टोस और सोनेट एसयूवी के साथ भी किया है।

Share via

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत