किया कैरेंस को मिला इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड
- 697 Views
- Write a कमेंट
ये नामी अवॉर्ड पाने वाली पहली एमपीवी बनी कैरेंस
इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) अवार्ड्स के 2023 एडिशन का समापन 18 अनुभवी ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट्स की जूरी द्वारा विनर्स की घोषणा के साथ हुआ है। इस साल के पैनल में कारदेखो के एडिटर अमेय दांडेकर भी शामिल थे। इस अवॉर्ड को पाने के लिए विनर तो एक ही होना चाहिए था, मगर इसबार इंडियन कार ऑफ द ईयर अवार्ड्स में भारत के ऑटोमोटिव स्पेस के बेहतर प्रतिनिधित्व के लिए दो कैटेगरी : प्रीमियम कार ऑफ द ईयर और ग्रीन कार ऑफ द ईयर रखी गई। विजेता कुछ इस प्रकार से है:
इंडियन कार ऑफ द ईयर विनर: किया कैरेंस
इस अवॉर्ड के इतिहास में पहली बार, किसी एमपीवी को कार ऑफ द ईयर का ताज पहनाया गया है और वह है कैरेंस। किया के लिए सबसे शानदार बात ये रही है कि कंपनी की ये तीसरी मेड इन इंडिया कार है जिसे ना केवल ग्राहकों के बीच बल्कि इंडियन एक्सपर्ट्स के बीच भी इतनी पॉपुलैरिटी मिली। बता दें कि किआ कैरेंस ने ये ताज हासिल करने के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों को मात दी।
प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2023: मर्सिडीज ईक्यूएस 580
जिनके पास बजट की कोई कमी नहीं है उनके लिए नई और भारत में ही बनी मर्सिडीज ईक्यूएस 580 सबसे बेस्ट है। मर्सिडीज ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान को यहीं पर ही तैयार करने की घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया था। इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई जिसकी रेंज 850 किलोमीटर है। ये मुकाम हासिल करने के लिए इसने नई रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू आई4 और फेरारी 286 जीटीबी जैसी कारों को मात दी।
ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2023: किया ईवी6
2022 में भारत में काफी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें उतारी गई। लेकिन जिसे साल की सबसे अच्छी ग्रीन कार के रूप में आंका गया, वह किया ईवी6 थी। ये किसी भी तरह से अफोर्डेबल कार तो नहीं है जिसकी कीमत 60.95 लाख रुपये से शुरू होती (एक्स-शोरूम) है और ये काफी अच्छे पैकेज के तौर पर देखी गई। अंदर और बाहर से स्पेसशिप जैसी दिखने वाली कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है और इसकी रेंज 500 किलोमीटर है। ये अवॉर्ड जितने के लिए किया ईवी6 ने होंडा सिटी हाइब्रिड, वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और बीएमडब्ल्यू आईएक्स को मात दी।
0 out ऑफ 0 found this helpful