• English
  • Login / Register

किआ सोनेट का एनिव​र्सरी एडिशन भारत में हुआ लॉन्च,जानिए कीमत

प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2021 02:38 pm । भानुकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 5.9K Views
  • Write a कमेंट

  • 4 पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं सोनेट के नए एनिवर्सरी ​एडिशन में 
  • 40,000 रुपये ज्यादा रखी गई है इस लिमिटेड मॉडल की प्राइस
  • फ्रंट ग्र्रिल,फ्रंट और रियर बंपर पर ऑरेन्ज एसेंट्स और एनिवर्सिरी एडिशन की बैजिंग दी गई है इसमें 
  • एचटीएक्स वेरिएंट वाले फीचर्स दिए गए हैं इसमें जिनमें क्ररुज कंट्रोल,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ का फीचर दिया गया है इसमें 
  • 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है इसमें 

किआ इंडिया ने सब 4 मीटर एसयूवी सोनेट को भारत में एक साल पूरे होने पर उसका एनिवर्सरी ​एडिशन लॉन्च किया है। इसी तरह कंपनी ने 2020 में भी सेल्टोस एसयूवी के एक साल पूरे होने पर उसका एनिवर्सरी ​एडिशन लॉन्च किया था। 

किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन इस कार के मिड वेरिएंट एचटीएक्स पर बेस्ड है। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की प्राइस इस प्रकार से है:

वेरिएंट

प्राइस

एचटीएक्स वेरिएंट से कीमत में अंतर

एचटीएक्स आईएमटी* एनिवर्सरी एडिशन

10.79 लाख रुपये

+40,000 रुपये

एचटीएक्स डीसीटी** एनिवर्सरी एडिशन

 11.49 लाख रुपये

+ 40,000 रुपये

एचटीएक्स डीजल मैनुअल एनिवर्सरी एडिशन

 11.09 लाख रुपये

+ 40,000 रुपये

एचटीएक्स डीजल ऑटोमैटिक एनिवर्सरी एडिशन

 11.89 लाख रुपये

+40,000 रुपये

*आईएमटी- इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन(क्लचलेस मैनुअल)

**डीसीटी- ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक

जैसा कि उपर टेबल में देखा जा सकता है किआ ने लिमिटेड एडिशन सोनेट की प्राइस 40,000 रुपये रखी है। सोनेट एनिवर्सिरी एडिशन में कुल 4 पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। वहीं इसमें 4 एक्सटीरियर कलर्स: ऑरोरा ब्लैक पर्ल,ग्रेविटी ग्रे,स्टील सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल की चॉइस दी गई है। 

किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन में पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस रखी गई है। इस लिमिटेड मॉडल के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी इस प्रकार से है:

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120पीएस

100पीएस/ 115पीएस

टॉर्क

172एनएम

240एनएम/ 250एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

फ्यूल एफिशिएंसी

18.2किलोमीटर प्रति लीटर/ 18किलोमीटर प्रति लीटर

24.1किलोमीटर प्रति लीटर/ 19किलोमीटर प्रति लीटर

इन दोनों के अलावा स्टैंडर्ड सोनेट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83पीएस/115एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल की चॉइस दी गई है। 

किआ सोनेट के रेगुलर मॉडल से इस एनिवर्सरी एडिशन को अलग लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए है। इसमें फ्रंट ग्रिल और फ्रंट स्किड प्लेट में ऑरेन्ज इंसर्ट्स दिए गए हैं और फ्रंट ग्रिल पर ‘एनिवर्सरी एडिशन’  की बैजिंग भी दी गई है। इसके साइड प्रोफाइल में हब कैप्स,स्किड प्लेट्स पर ऑरेन्ज एसेंट्स के साथ 16 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और डोर पर ऑरेन्ज गार्निश की गई है। इसकी रियर स्किड पर भी ऑरेन्ज इंसर्ट्स दिए गए हैं। 

किआ ने इसके इंटीरियर में दिए गए फीचर्स से तो पर्दा नहीं उठाया है मगर माना जा रहा है कि इसमें एचटीएक्स वेरिएंट में दिए गए क्रूज़ कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-असिस्ट और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। 

सोनेट की प्राइस 6.89 लाख रुपये से लेकर 13.55 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience