Login or Register for best CarDekho experience
Login

जुलाई में कारों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

संशोधित: अगस्त 02, 2016 06:22 pm | alshaar

देश में जुलाई का महीना कारों की बिक्री के लिए बढिया रहा। जून में सुस्त बिक्री के बाद जुलाई में कंपनियों को शानदार आंकड़े हासिल हुए हैं।

घरेलू बाजार की नंबर-वन कार मेकर मारुति सुजुकी इंडिया ने जहां मासिक बिक्री का रिकाॅर्ड बनाया वहीं हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फोर्ड, रेनो और टाटा ने भी अच्छी वृद्धि दर्ज की है। जुलाई में मारुति ने घरेलू बाजार में 1,25,778 कारें बेचीं जो एक नया मासिक रिकार्ड होने के साथ ही पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 13.9 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल इस अवधि में कंपनी ने 1,10,405 वाहनों की बिक्री की थी।

मारुति की प्रतिद्वंदी और दूसरे नंबर की कंपनी हुंडई की घरेलू बिक्री इस महीने 12.87 प्रतिशत बढ़कर 41,201 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 36,503 यूनिट थी।

कंपनी की ग्रैंड आई10, एलीट आई-20 और क्रेटा को ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के चलते कंपनी की बिक्री में मजबूत वृद्धि बनी हुई है।

रेनो इंडिया की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। कंपनी की क्विड और डस्टर एएमटी ने अच्छे आंकड़े हासिल किए हैं। जुलाई में 11,968 वाहन बेचे।

निसान मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री में भी दोगुना वृद्धि देखी गई और जुलाई में उसने 6,418 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 2,841 वाहन बेचे थे। इनमें डैटसन की कारें भी शामिल है।

इनके अलावा महिन्द्रा और टाटा मोटर्स को भी बिक्री के अच्छे आंकड़े हासिल हुए हैं। यह दोनों कंपनियां टॉप 10 लिस्ट में तीसरे और पांचवे नंबर पर हैं। इनके अलावा फोर्ड, टोयोटा, और फॉक्सवेगन की बिक्री में सुधार हुआ है। होंडा की बिक्री जरूर गिरी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी की 4000 कारें कम बिकी हैं।

बिक्री के मामले में टॉप-10 कार कंपनियां

मारूति सुज़ुकी 1,25,778
हुंडई 41,201
महिन्द्रा 17,356
होंडा 14,033
टाटा 13,547
टोयोटा 12,404
रेनो 11,968
फोर्ड 7,076
निसान 6,418
फॉक्सवेगन 4,301
a
द्वारा प्रकाशित

alshaar

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.6.99 - 9.40 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत