• English
  • Login / Register

जीप मेरेडियन एसयूवी 29 मार्च को होगी शोकेस, मई 2022 तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 15, 2022 05:46 pm । स्तुतिजीप मेरिडियन

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

jeep meridian

  • इस गाड़ी को 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।

  • जीप की इस एसयूवी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, सात एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा दिया जाएगा।

  • जीप मेरिडियन में एडीएएस फीचर्स जैसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल मिल सकते हैं।

  • लॉन्चिंग के दौरान इसमें डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन व ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा।

  • इसकी प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।  

जीप अपनी अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी मेरिडियन के फीचर्स, डाइमेंशन और इंजन स्पेसिफिकेशन से 29 मार्च को पर्दा उठाएगी। भारत में इसे मई में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में तस्वीरों के जरिये इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइल को दिखाया था।

जीप मेरिडियन एसयूवी को 80 परसेंट से ज्यादा भारत में ही तैयार किया जाएगा। वैसे तो यह हाल ही में ब्राज़ील में शोकेस हुई जीप कमांडर कार ही है, लेकिन इसका भारतीय वर्जन कई बदलावों के साथ आएगा। अनुमान है कि इस गाड़ी को 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जा सकता है।

लॉन्चिंग के दौरान इस कार को डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। इसमें कंपास कार वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन का रीट्यून्ड वर्जन दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन व ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल मिलेगा।  

इस अपकमिंग कार में पावर्ड टेलगेट, पावर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है।

अनुमान है कि जीप की इस एसयूवी कार में एडीएएस के साथ ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट और क्रॉस ट्रैफिक डिटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। भारत में जीप मेरिडियन की प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडिएक से होगा।

यह भी पढ़ें : मारुति ने एक मिलियन सीएनजी कारें बेचने का आंकड़ा किया पार

 

was this article helpful ?

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on जीप मेरिडियन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience