Login or Register for best CarDekho experience
Login

जीप की कारें हुईं बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर अपग्रेड, ग्राहकों के लिए कंपनी ने नया ओनरशिप प्रोग्राम भी किया शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2023 02:10 pm । सोनूजीप कंपास

नए प्रोग्राम में तीन साल का वारंटी पैकेज शामिल है जो 1 अप्रैल से खरीदी जाने वाली जीप कार पर मान्य है

  • प्रोग्राम के अन्य बेनेफिट में कस्टमर प्रोग्राम और क्विक सर्विस पैकेज शामिल है।
  • अगर आपकी एसयूवी को रिपेयर होने में 4 दिन से ज्यादा लगते हैं तो जीप आपको स्पेयर व्हीकल ऑफर करेगी।
  • नई ऑनलाइन सर्विस से ग्राहकों को उनकी कार और कंपनी से जुड़ी ज्यादा जानकारियां मिलेंगी।
  • ऑनलाइन टूल को ग्राहकों को ऑफ-रोड ट्रिप में बेहतर सुविधाएं देने के लिए डिजाइन किया गया है।

जीप इंडिया ने अपनी सभी कारों को नए बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ‘जीप वेव एक्सक्लूसिव’ नाम से नया ओनरशिप प्रोग्राम भी लॉन्च किया है।

नए प्रोग्राम में क्या मिलेगा

इस प्रोग्राम का मकसद भारत में जीप की कार रखने वाले लोगों को बेहतर ओनरशिप एक्सपीरियंस प्रदान करना है। इस प्रोग्राम में तीन साल की वारंटी, 90 मिनट में सर्विस पैकेज शुरू करना, ‘जीप कोर्टसे एज, और जीप जीनियस व जीप एडवेंचर कंसर्ज जैसे प्रोग्राम शामिल है।

यहां देखिए इनकी पूरी डीटेल

  • तीन साल वारंटी: इसमें टूट-फूट को छोड़कर सभी पार्ट्स का कवर शामिल है।
  • 90 मिनट में सर्विस पैकेज शुरू: इसका उद्देश्य ग्राहको को जल्दी और बेहतर सपोर्ट देना है। इसमें ग्राहक को पिक अप और ड्रॉप सर्विस भी दी जाएगी।
  • जीप कोर्टसे एजः अगर आपकी जीप एसयूवी को रिपेयर होने में 4 दिन से ज्यादा लगते हैं तो कंपनी आपकी ट्रांसपोर्टेशन की जरूरतों को ध्यान में रखकर आपको एक स्पेयर व्हीकल प्रोवाइड करेगी।
  • जीप जीनियस: ऑनलाइन सर्विस के जरिए ग्राहक अपने व्हीकल और कंपनी से जुड़ी ज्यादा जानकारी ले पाएंगे।
  • जीप एडवेंचर कंसर्ज: यह टूल कार मालिकों को ऑफ-रोड ट्रिप को कस्टमाइज और प्लान में मदद करेगा।

कौन ले सकता है इसका फायदा

वे सभी मौजूदा ग्राहक जिन्होंने जीप एसयूवी को खरीदा है या फिर लीज पर लिया है, इस नए ओनरशिप प्रोग्राम के लिए योग्य हैं। कंपनी के अनुसार केवल 1 अप्रैल 2023 या इसके बाद खरीदी गई जीप कार ही तीन साल की वारंटी मिलेगी।

वर्तमान में भारत में जीप की कारें

भारत में फिलहाल जीप की चार एसयूवी कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें कंपास (ट्रैलहॉक वेरिएंट शामिल), मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी शामिल है। जीप कारों की कीमत 21.09 लाख रुपये से शुरू होती है और 78.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

Share via

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत