Login or Register for best CarDekho experience
Login

जीप ने शुरू किया एडवेंचर एश्योर्ड प्रोग्रामः कम ईएमआई पर खरीद सकेंगे कार, बायबैक की मिलेगी गारंटी

प्रकाशित: जुलाई 17, 2023 06:14 pm । सोनूजीप कंपास

  • जीप ने भारत में एडवेंचर एश्योर्ड प्रोग्राम के लिए एएलडी ऑटोमोटिव और लीजप्लान के साथ पार्टनरशिप की है।
  • ग्राहक तीन या चार साल की टर्म और प्रति वर्ष 20,000 किलोमीटर रनिंग तक 55 प्रतिशत एश्योर्ड बायबैक वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस प्रोग्राम में एक्सटेंडेड वारंटी, 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस और इंश्योरेंस कवरेज भी शामिल है।
  • एडवेंचर एश्योर्ड प्रोग्राम सबसे पहले दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोची और अहमदाबाद में शुरू होगा।

जीप ने कंपास और जीप मेरिडियन के लिए लीज प्रोग्राम शुरू किया है। इसे एडवेंचर एश्योर्ड प्रोग्राम नाम दिया गया है, और इसके लिए जीप इंडिया ने एएलडी ऑटोमोटिव और लीजप्लान के साथ पार्टनरशिप की है।

इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को गारंटीड बायबैक वैल्यू के साथ जीप कंपास और मेरिडियन एसयूवी लेने का मौका मिलेगा। जीप का कहना है कि इस प्रोग्राम से ग्राहकों की ओनरशिप कॉस्ट कम होगी, क्योंकि इसमें रेगुलर फाइनेंस के मुकाबले 27 प्रतिशत कम ईएमआई पर उपभोक्ता कार घर ला सकते हैं। इसमें एक्सटेंडेड वारंटी, सालाना मेंटेनेंस और रिपेयर, रोडसाइड असिस्टेंस और पहले साल का कंपरहेंसिव इंश्योरेंस भी शामिल है।

यह भी देखेंः 30 लाख रुपये के बजट वाली इन कारों में मिलता है ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आप भी डालिए एक नजर

एडवेंचर एश्योर्ड प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को जीप गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस की 55 प्रतिशत एश्योर्ड बायबैक वैल्यू दी जाएगी, जो तीन साल या चार साल तक के लिए मान्य होगी, और इसकी लिमिट 20,000 किलोमीटर प्रति वर्ष है। कंपास और मेरिडियन के सभी वेरिएंट की इंस्टॉलमेंट 39,999 रुपये से शुरू होती है।

यह भी देखेंः बाढ़ में खुद को और अपनी गाड़ी को रखना चाहते हैं सेफ तो फॉलो करें ये 7 टिप्स

शुरूआत में यह लीज सर्विस दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोची और अहमदाबाद में शुरू की गई है। बाद में एडवेंचर एश्योर्ड प्रोग्राम को देश के अन्य शहरों में भी एक्सपेंड किया जाएगा। यह प्रोग्राम जीप रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी जैसे दूसरे मॉडल्स पर मान्य नहीं है।

यह भी देखेंः जीप कंपास ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 413 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

जीप कंपास

पेट्रोल17.1 किमी/लीटर
डीजल17.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत