2021 जीप कंपास Vs टाटा हैरियर Vs एमजी हेक्टर Vs हुंडई ट्यूसॉन : प्राइस कंपेरिजन
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट जीप कंपास (jeep compass) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरूआती प्राइस 16.99 लाख रुपए रखी गई है। इस एसयूवी कार के एक्सटीरियर पर कई छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं, वहीं इसका केबिन पहले से एकदम नया है। इसमें पहले के मुकाबले कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। 2021 कंपास में पहले वाली ही पावरट्रेन दी गई है। नई टेक्नोलॉजी और फीचर अपडेट के चलते इस कार की प्राइस पहले से ज्यादा रखी गई है। कीमत के मोर्चे पर नई कंपास अपनी प्रतिद्वंदी कारों को कहां तक टक्कर दे पाएगी, इसके बारे में जानेंगे यहां:-
पेट्रोल
जीप कंपास |
एमजी हेक्टर |
हुंडई ट्यूसॉन |
स्पोर्ट - 16.99 लाख रुपए |
स्मार्ट डीसीटी - 16.42 लाख रुपए |
|
शार्प डीसीटी - 18 लाख रुपए |
||
स्पोर्ट डीसीटी - 19.49 लाख रुपए |
||
लॉन्गीट्यूड (ओ) डीसीटी - 21.29 लाख रुपए |
||
लिमिटेड (ओ) डीसीटी - 23.29 लाख रुपए |
जीएल (ओ) एटी - 22.55 लाख रुपए |
|
जीएलएस एटी - 23.91 लाख रुपए |
||
मॉडल एस डीसीटी - 25.29 लाख रुपए |
- जीप कंपास में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन केवल बेस वेरिएंट के साथ ही मिलता है। वहीं, जीप कंपास के फेसलिफ्ट वर्जन में बेस वेरिएंट स्पोर्ट के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है।
- एमजी हेक्टर के केवल टॉप वेरिएंट ही नई कंपास की प्राइस रेंज में है। यह सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल कार है जिसकी प्राइस 12.90 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (टॉप वेरिएंट में) के साथ आता है। हेक्टर में पेट्रोल मैनुअल के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है जिसकी प्राइस 14.40 लाख रुपए से 17 लाख रुपए के बीच है।
- हुंडई ट्यूसॉन की शुरूआती प्राइस सबसे ज्यादा है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसका बेस वेरिएंट फीचर लोडेड है।
- नया मॉडल एस वेरिएंट शामिल होने के चलते कंपास इस लिस्ट में सबसे महंगी पेट्रोल कार बन गई है।
डीजल
जीप कंपास |
टाटा हैरियर |
एमजी हेक्टर |
हुंडई ट्यूसॉन |
महिंद्रा एक्सयूवी500 |
स्पोर्ट - 18.69 लाख रुपए |
एक्सज़ेड+ - 19.06 लाख रुपए |
शार्प - 18.32 लाख रुपए |
डब्ल्यू11 ऑप्शनल - 18.33 लाख रुपए |
|
एक्सज़ेडए - 19.06 लाख रुपए |
डब्ल्यू11 ऑप्शनल एटी - 19.56 लाख रुपए |
|||
लॉन्गीट्यूड (ओ) - 20.49 लाख रुपए |
एक्सज़ेडए+ - 20.26 लाख रुपए |
|||
लिमिटेड (ओ) - 22.49 लाख रुपए |
||||
मॉडल एस - 24.49 लाख रुपए |
जीएल (ओ) एटी - 24.60 लाख रुपए |
|||
लिमिटेड (ओ) एटी 4x4 - 26.29 लाख रुपए |
जीएलएस एटी - 25.86 लाख रुपए |
|||
जीएलएस 4डब्ल्यूडी एटी - 27.33 लाख रुपए |
||||
मॉडल एस एटी 4x4 - 28.29 लाख रुपए |
- डीजल पावर्ड मिड-साइज़ एसयूवीज की बात करें तो कंपास का सेगमेंट की दूसरी कारों के साथ अच्छा ख़ासा कम्पटीशन है। जीप कंपास में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। फेसलिफ्ट कंपास 2021 में 4x4 ड्राइवट्रेन डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ ही दी गई है। वहीं, प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में डीजल मैनुअल वेरिएंट के साथ भी 4x4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन दिया गया था।
- एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी500 को ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शंस के तौर पर इस लिस्ट में पोज़िशन किया गया है। इन सभी कारों के केवल टॉप वेरिएंट की प्राइस कंपास की प्राइस रेंज में है।
- हेक्टर में कंपास कार वाला ही 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। लेकिन, इसमें इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसके डीजल वेरिएंट की प्राइस 14.21 लाख रुपए से शुरू होती है। इसका टॉप वेरिएंट शार्प कंपास के बेस स्पोर्ट डीजल वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा सस्ता है।
यह भी पढ़ें : ये हैं 2020 की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 20 कारें
- टाटा हैरियर के डीजल वेरिएंट की प्राइस 14 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें हेक्टर और कंपास वाला ही 2.0-लीटर इंजन दिया गया है, लेकिन इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। इसके टॉप डीजल मैनुअल एक्सजेड+ वेरिएंट की प्राइस एंट्री लेवल कंपास डीजल वेरिएंट के काफी बराबर है। हमने यहां हैरियर के कॉस्मेटिक एडिशन डार्क और कैमो एडिशन को शामिल नहीं किया है।
- महिंद्रा का नेक्स्ट जनरेशन एक्सयूवी500 कार को लॉन्च करना फिलहाल बाकी है। इसके मौजूदा मॉडल में 2.2-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ दिया गया है। इसका टॉप डब्ल्यू11 ऑप्शनल मैनुअल वेरिएंट कंपास के बेस डीजल मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल है।
- यहां हुंडई ट्यूसॉन डीजल की एंट्री प्राइस सबसे ज्यादा है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो केवल 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट का ऑप्शन भी मिलता है। इसके बेस वेरिएंट की प्राइस कंपास के टॉप डीजल मैनुअल मॉडल एस वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा है। ट्यूसॉन का टॉप ऑल-व्हील-ड्राइव डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट कंपास के टॉप डीजल ऑटोमेटिक 4x4 वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल है।
- फेसलिफ्ट जीप कंपास प्रीमियम कॉम्पेक्ट एसयूवी है। इसे टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी बड़ी मिड-साइज़ एसयूवीज से ऊपर पोज़िशन किया गया है। यह हुंडई ट्यूसॉन के मुकाबले ज्यादा सस्ती है। भारत में स्कोडा करोक और फोक्सवैगन टिग्वॉन का लॉन्च होना फिलहाल बाकी है। इन दोनों ही कारों की प्राइस कंपास के बराबर रखी जा सकती है।
यह भी देखें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस