• English
  • Login / Register

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी की बुकिंग शुरू, 11 नवंबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 07, 2022 05:34 pm । सोनूजीप ग्रैंड चेरोकी

  • 415 Views
  • Write a कमेंट

पांचवी जनरेशन ग्रैंड चेरोकी को कंपनी के पुणे प्लांट में असेंबल किया जा रहा है।

Jeep Grand Cherokee

  • यह जीप की चौथी कार है जिसे इंडियन प्लांट में तैयार किया जा रहा है।
  • इस एसयूवी कार की डिलीवरी नवंबर के आखिर से मिलने लग सकती है।
  • जीप ग्रैंड चेरोकी की प्राइस 85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

जीप ने नई ग्रैंड चेरोकी की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक एक लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट में इस एसयूवी कार की असेंबलिंग भी शुरू कर दी है। जीप की ये चौथी कार है जिसे कंपनी के भारत स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है।

Jeep Grand Cherokee Start Of Production

ग्रैंड चेरोकी को जीप इंडिया की सभी डीलरशिप या फिर कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इस गाड़ी की डिलीवरी नवंबर के आखिर से मिलेगी। कुछ डीलरों का कहना है कि जीप नवंबर और दिसंबर में इस एसयूवी की करीब 50 यूनिट तैयार करेगी और इसके बाद ग्राहकों से मिले रिस्पॉन्स के आधार पर इसका प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा।

Jeep Grand Cherokee Rear

भारत आने वाली जीप ग्रैंड चेरोकी में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। यह ऑल-व्हील-ड्राइव एसयूवी कार होगी जिसमें जीप का सिलेक्ट-टेरेन सिस्टम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी, नई एमजी हेक्टर और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी समेत इस साल लॉन्च या शोकेस होंगी ये 5 एसयूवी कार

ग्रैंड चेरोकी के केबिन में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले और 10-इंच हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ और सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर भी मिलेंगे। इसमें एडीएएस भी दिया जाएगा जिसके तहत इसमें फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर ड्रासिनेस डिटेक्शन और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Jeep Grand Cherokee Interior

नई जीप ग्रैंड चेरोकी को भारत में 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज जीएलई, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और वोल्वो एक्ससी90 से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप ग्रैंड चेरोकी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience