• English
  • Login / Register

जीप कमांडर Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs फोर्ड एंडेवर Vs एमजी ग्लॉस्टर : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 30, 2021 03:42 pm । स्तुतिजीप मेरिडियन

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

जीप इन दिनों अपनी 7-सीटर एसयूवी पर काम कर रही है। यह गाड़ी कंपास एसयूवी पर बेस्ड होगी। ब्राजील में इस एसयूवी कार को कमांडर नाम से उतारा जाएगा जबकि भारत में यह अलग नाम से आएगी। हमने कमांडर का स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर प्रतिद्वंदी कारों से कंपेरिजन किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार है:- 

साइज :

 

जीप कमांडर 

टोयोटा फॉर्च्यूनर 

फोर्ड एंडेवर

एमजी ग्लॉस्टर 

लंबाई 

4769 मिलीमीटर 

4795 मिलीमीटर 

4903 मिलीमीटर 

4985 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1859 मिलीमीटर 

1855 मिलीमीटर 

1869 मिलीमीटर 

1926 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1700 मिलीमीटर 

1835 मिलीमीटर 

1837 मिलीमीटर 

1867 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2794 मिलीमीटर 

2745 मिलीमीटर 

2850 मिलीमीटर 

2950 मिलीमीटर 

बूट स्पेस (सभी सीटें ऊपर होने के साथ)

233 लीटर 

296 लीटर 

450 लीटर 

343 लीटर 

सभी कारों में कमांडर की लंबाई और ऊंचाई सबसे कम है। वहीं, इसके व्हीलबेस की लंबाई फॉर्च्यूनर से थोड़ी ज्यादा है और यह इससे ज्यादा चौड़ी भी है। जीप की थ्री-रो एसयूवी कार में सभी रो को ऊपर करने के बाद सबसे कम बूट स्पेस मिलता है। एमजी ग्लॉस्टर सभी मामलों में सेगमेंट की सबसे लंबी एसयूवी कार है, वहीं फोर्ड एंडेवर में सभी रो को ऊपर करने के बाद सबसे ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

पेट्रोल

 

जीप कमांडर 

टोयोटा फॉर्च्यूनर 

इंजन 

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल 

2.7-लीटर 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड ऑटोमेटिक 

5-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमेटिक  

पावर

180 पीएस (पेट्रोल)/185 पीएस (एथेनॉल)

166 पीएस

टॉर्क 

270 एनएम

245 एनएम

यदि आप किसी पेट्रोल पावर्ड फुल साइज़ एसयूवी कार को खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपको चुनने के लिए केवल दो ही ऑप्शंस जीप कमांडर और टोयोटा फॉर्च्यूनर मिलेंगे। कमांडर के पेट्रोल इंजन का साइज़ फॉर्च्यूनर में लगे इंजन से आधे से भी कम है, लेकिन यह फिर भी ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी वजह इसमें दिया गया टर्बोचार्जिंग फीचर है। हालांकि, कमांडर केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध होगी, वहीं फॉर्च्यूनर के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं।  

कमांडर (ब्राज़ील वर्जन) में दिया गया पेट्रोल इंजन एथनॉल पर भी चलता है। हालांकि, ऐसी उम्मीद जीप 7-सीटर एसयूवी के भारतीय वर्जन से नहीं की जा सकती, क्योंकि इसमें अलग पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

डीजल 

 

जीप कमांडर 

टोयोटा फॉर्च्यूनर 

फोर्ड एंडेवर 

एमजी ग्लॉस्टर 

इंजन 

2.0-लीटर 

2.8-लीटर 

2.0-लीटर 

2.0- लीटर टर्बो /2.0-लीटर ट्विन टर्बो  

ट्रांसमिशन 

9-स्पीड ऑटोमेटिक 

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमेटिक 

10-स्पीड ऑटोमेटिक 

8-स्पीड ऑटोमेटिक 

पावर

170 पीएस 

204 पीएस 

170 पीएस 

163 पीएस /218 पीएस 

टॉर्क

380 एनएम 

420 एनएम (मैनुअल)/500 एनएम (ऑटोमेटिक)

420 एनएम

375 एनएम/480 एनएम

डीजल इंजन हमेशा से पॉपुलर चॉइस रही है और इसका ऑप्शन कमांडर की प्रतिद्वंदी कारों में भी मिलता है। इस कंपेरिजन में कमांडर और एंडेवर में सबसे कम पावरफुल इंजन दिया गया है। हालांकि, एंडेवर वाला यह इंजन इससे ज्यादा टॉर्क देता है। जहां तक पावर की बात है ग्लॉस्टर अपने ट्विन टर्बो डीजल इंजन के साथ सबसे ज्यादा पावर जनरेट करती है, वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस फॉर्च्यूनर सेगमेंट में सबसे अच्छा टॉर्क (500 एनएम) जनरेट करती है। हालांकि, जीप का कम पावर जनरेट करने वाला डीजल इंजन यहां सबसे ज्यादा किफायती साबित हो सकता है।

चारों ही एसयूवी में डीजल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है।  

हाइलाइट फीचर्स : 

फीचर 

जीप कमांडर 

टोयोटा फॉर्च्यूनर 

फोर्ड एंडेवर 

एमजी ग्लॉस्टर 

एक्सटीरियर 

  • फुल एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी डीआरएल्स, 19-इंच अलॉय व्हील (टॉप वेरिएंट)

  • एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स 

  • एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स, फॉग लैंप्स (फ्रंट व रियर), एलईडी टेललैंप्स , 18-इंच अलॉय व्हील्स 

  • एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स, फॉग लैंप्स (फ्रंट व रियर), एलईडी टेललैंप्स , 19-इंच अलॉय व्हील्स 

इंटीरियर 

  • पैनोरमिक सनरूफ, स्यूड व लैदर अपहोल्स्ट्री, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें 

  • लैदर अपहोल्स्ट्री, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें 

  • पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, 8-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें  

  • पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, लैदर अपहोल्स्ट्री,  पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें  

कम्फर्ट फीचर्स 

  • 10.25- इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग, ड्यूल ज़ोन क्लामेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक्ली ऑपरेटेड बूट, एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट  

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें 

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैरेलल पार्क असिस्ट, पावर फोल्डिंग थर्ड रो सीटें, इलेक्ट्रक्ली ऑपरेटेड बूट 

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 8-इंच एमआईडी के साथ, मसाज सीटें, इलेक्ट्रिक्ली ऑपरेटेड बूट, थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम  2.5 एयर फ़िल्टर, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग 

इंफोटेनमेंट 

  • 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 9-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम (450 वाट)

  • 8-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 11-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम 

  • 8-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन, 

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम

सेफ्टी 

  • एडीएएस,  7 एयरबैग्स  

  • 7 एयरबैग्स  

  • 7 एयरबैग्स , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  

  • एडीएएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स  

 ग्लॉस्टर के बाद जीप कमांडर सेगमेंट कार होगी जो एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ आएगी। यह इस एसयूवी का सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट होगा। इसके अलावा इसमें वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले फीचर भी मिलेगा जो सेगमेंट की दूसरी कारों में नहीं दिया गया है।

हालांकि, जीप कमांडर के भारतीय वर्जन में कौनसे फीचर्स दिए जाएंगे इसके बारे में लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा।  

प्राइस :

 

जीप कमांडर 

टोयोटा फॉर्च्यूनर 

फोर्ड एंडेवर 

एमजी ग्लॉस्टर 

कीमत 

28 लाख रुपए से 35 लाख रुपए (संभावित कीमत)  

30.34 लाख रुपए से 38.30 लाख रुपए 

33.81 लाख रुपए से  36.26 लाख रुपए

29.98 लाख रुपए से  37.28 लाख रुपए

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं। 

यदि जीप कमांडर की प्राइस प्रतिद्वंदी कारों से कम रखी जाती है तो यह सेगमेंट में सबसे पॉपुलर हो जाएगी। वहीं, यदि कंपनी इसकी कीमत ज्यादा रखती है तो कमांडर भारतीय बाजार में जीप की दूसरी सबसे महंगी कार बन सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला अपकमिंग स्कोडा कोडिएक से भी होगा जिसे 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की नई तस्वीरें हुईं जारी, जल्द होगी लॉन्च

was this article helpful ?

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience