Login or Register for best CarDekho experience
Login

ब्राजील में फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी जीप की 7 सीटर एसयूवी कार, भारत में 2022 में होगी लॉन्च

संशोधित: अप्रैल 20, 2021 11:19 am | सोनू | जीप मेरिडियन

  • जीप इन दिनों एक 7 सीटर एसयूवी कार पर काम कर रही है जिसे भारत में अगले साल उतारा जाएगा।
  • ब्राजील में इसे कमांडर नाम दिया जा सकता है जबकि भारत में यह अलग नाम से आएगी।
  • टेस्टिंग मॉडल में इसके फ्रंट, साइड और रियर प्रोफाइल की डिजाइन देखने को मिली है।
  • इसमें पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी डिस्प्ले और एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
  • इसकी प्राइस 30 लाख से 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

पिछले कुछ सालों से फुल साइज एसयूवी सेगमेंट की कारों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। इस सेगमेंट में फोर्ड एंडेवर, एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारें पहले से मौजूद है। जल्द ही जीप इंडिया भी यहां एक फुल साइज 7 सीटर एसयूवी कार उतारने की योजना बना रही है। जीप की इस अपकमिंग कार को पहले ब्राजील में पेश किया जाएगा और भारत में यह 2022 में आएगी। ब्राजील में इस कार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इससे जुड़ी कुछ नई जानकारियां हमारे हाथ लगी है।

कंपनी ने फिलहाल इस कार को एच6 कोडनेम दिया है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें आगे की तरफ कंपनी की पारंपरिक 7-स्लेट ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर पतले एलईडी हेडलैंप लगे हैं। इसका फ्रंट बंपर नई डिजाइन का है और इसके दोनों सिरों पर एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यह थ्री रो एसयूवी होने के चलते क्रेटा से थोड़ी बड़ी है। इसमें सी पीलर के बाद ग्लास पैनल मिलेगा जो अधिकांश थ्री रो एसयूवी कारों में देखने को मिलता है। पीछे की तरफ इसमें हाई पोजिशन टेलगेट मिलेगा, जिसके दोनों सिरों पर रैपराउंड एलईडी टेललैंप दिए जाएंगे। कुल मिलाकर इसका डिजाइन नई ग्रैंड चेरोकी एल से प्रेरित दिखाई पड़ता है। कंपनी ने इसमें स्कवायर ऑफ व्हील आर्क दिए हैं।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस 7 सीटर जीप एसयूवी में मल्टी-जोन क्लाइमेट कट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ी डिजिटल डिस्प्ले, पावर टेलगेट और कूलिंग फंक्शन के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। टेस्टिंग मॉडल में एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, सेमी ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी खासियतों के साथ मिलेगी।

भारत आने वाली जीप की 7 सीटर एसयूवी कार में 2.0 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यही डीजल इंजन कंपास में भी मिलता है, हालांकि 7 सीटर एसयूवी कार में इस इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन रैंगलर अनलिमिटेड से लिया जा सकता है जिसके साथ केवल 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। कंपनी इस कार को ऑल व्हील ड्राइव और टू व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेश कर सकती है।

भारत में जीप एच6 को कंपास और ग्रैंड चेरोकी के पोर्टफोलियो के बीच में पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत 30 लाख से 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से होगा।

यह भी पढ़ें : जीप रैंगलर Vs महिंद्रा थार Vs लैंड रोवर डिफेंडर Vs फॉर्च्यूनर Vs एंडेवर: प्राइस कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1465 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत