Login or Register for best CarDekho experience
Login

इनोवा क्रिस्टा को मिली 30 हजार से ज्यादा बुकिंग, टोयोटा ने बढ़ाया प्रोडक्शन

संशोधित: जुलाई 07, 2016 12:10 pm | khan mohd. | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

मई 2016 में आई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। क्रिस्टा को अब तक 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इसकी डिलिवरी के लिए 3 महीने तक की वेटिंग चल रही है। वेटिंग पीरियड को घटाने के लिए कंपनी ने नई इनोवा का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है।

मई 2016 में टायोटा ने 7259 इनोवा क्रिस्टा बेची थीं। जून महीने में क्रिस्टा की 7500 यूनिट बिकी। अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की वजह से ही मई 2016 में बिक्री के मामले में टॉप-10 कारों की लिस्ट में इनोवा क्रिस्टा भी शामिल हुई।

टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर के डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) एन राजा ने बताया कि ‘इनोवा क्रिस्टा की मांग लॉन्चिंग से ही निरंतर बनी हुई है। अब तक इसे 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इनोवा क्रिस्टा की कुल मांग में 50 फीसदी हिस्सा ऑटोमैटिक वेरिएंट का है। फिलहाल इसके लिए तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वेटिंग पीरियड कम करने के लिए हमने प्रोडक्शन बढ़ा दिया है। मई में इनोवा क्रिस्टा का प्रोडक्शन 6,000 यूनिट था। जून में इसे बढ़ाकर 7800 यूनिट किया गया है। उम्मीद है जल्द ही वेटिंग टाइम और कम हो जाएगा।'

यह भी पढ़ें : एयरबैग में खामी, भारत में भी टोयोटा ने वापस बुलाईं 170 प्रियस हाईब्रिड कारें

k
द्वारा प्रकाशित

khan mohd.

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत