• English
  • Login / Register

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा

प्रकाशित: सितंबर 18, 2018 06:45 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Audi e-tron

ऑडी ने ई-ट्रॉन एसयूवी से पर्दा उठाया है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। भारत में इसे 2019 के आखिर तक या फिर 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल एक्स, जगुआर आई-पेस और मर्सिडीज़-बेंज ईक्यूसी से होगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी कीमत एक करोड़ रूपए के आसपास होगी।

Audi e-tron

ई-ट्रॉन का डिजायन ऑडी की क्यू रेंज एसयूवी से मिलता-जुलता है। क्यू8 एसयूवी की तरह ई-ट्रॉन में भी ऑडी की नई ऑक्टागोनल सिंगल फ्रेम ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। ई-ट्रॉन के हैडलैंप्स के साथ कंपनी ने चार होरिजोंटल स्ट्रिप दी है।

Audi e-tron

पीछे वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां रैपराउंड एलईडी टेल लैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ दिए गए हैं। दोनों टेल लैंप्स रेड कलर की एलईडी पट्टी से जुडे हैं, जो इसे स्टाइलिश बनाते हैं।

Audi e-tron

ई-ट्रोन एसयूवी के केबिन का लेआउट 2015 ई-ट्रॉन क्वाट्रो कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। ई-ट्रोन के डैशबोर्ड को ड्राइवर कंफर्ट के लिहाज से तैयार किया गया है। इस में पांच हाई डेफिनेशन स्क्रीन का विकल्प मिलेगा, इस लिस्ट में चार टचस्क्रीन शामिल होंगी। इन में एक 12.3 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, यह यूनिट नई ए4, ए5 और क्यू5 में भी देखी जा सकती है।

Audi e-tron

सेंट्रर कंसोल पर दो टचस्क्रीन दी गई है। इन में एक 10.1 इंच ऑडी एमएमआई टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम है और दूसरी 8.6 इंच टचस्क्रीन है, जो एसी और कंफर्ट फीचर को कंट्रोल करने के लिए है। ई-ट्रॉन में 705 वॉट का बैंग एंड ओल्फसन 3डी प्रीमियम साउंड सिस्टम, 16 स्पीकर और एक एम्प्लीफायर के साथ दिया गया है।

Audi e-tron

ऑडी ई-ट्रॉन में पांच पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। इसका व्हीलबेस 2928 एमएम है। यह ऑडी ए6 से 16 एमएम कम लंबी है। इसका बूट स्पेस 660 लीटर है।

Audi e-tron

ई-ट्रॉन में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं। इनकी संयुक्त पावर 408 पीएस और टॉर्क 664 एनएम है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5.7 सेकंड का समय लगता है।

Audi e-tron

कंपनी का दावा है कि एक सिंगल चार्ज में यह कार 400 किमी से ज्यादा का सफर तय करेगी। ई-ट्रॉन में 95 किलोवॉट की बैटरी दी गई है। 150 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर यह 30 सेकेंड में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।

Audi e-tron

यह भी पढें : मर्सिडीज़-बेंज ईक्यूसी से उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience