छह लाख रूपए में इलेक्ट्रिक कारें बनाना आसान नहीं: मारूति सुज़ुकी
प्रकाशित: फरवरी 02, 2018 01:13 pm । dinesh
- 22 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारें तैयार करने पर चिंता जताई है। कंपनी का कहना है कि पांच लाख से छह लाख रूपए में इलेक्ट्रिक कारें बनाना आसान नहीं है। कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक कारों में जिस बैटरी का इस्तेमाल होता है उनकी लागत काफी ज्यादा आ रही है।
मारूति सुज़ुकी के सीईओ केनीची अयाकावा ने कहा है कि भारत में लोगों की चाहत कम दाम में अच्छी कार खरदीने की रहती है। अगर कंपनी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार उतारती है तो ये भारतीय ग्राहकों के बजट में आसानी से आ जाएगी। लेकिन कंपनी को छोटी और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारें तैयार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। कंपनी बैटरी की कीमत को कम करने के लिए काफी प्रयास कर रही है।
हाल ही में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी तैयार करने के लिए गुजरात में प्लांट लगाया है। देश में ही कारें तैयार होने की वजह से इनकी कीमत को कम रखने में काफी मदद मिलेगी। कारों की कीमत को और कम करने के लिए मारूति सुज़ुकी ने टोयोटा से भी हाथ मिलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मारूति सुज़ुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2020 तक लॉन्च होगी।
यह भी पढेें :