• English
    • Login / Register

    दिसंबर 2020 सेल्स रिपोर्ट: किया सोनेट को पीछे छोड़ हुंडई वेन्यू एक बार फिर टॉप पर आई

    संशोधित: जनवरी 22, 2021 11:25 am | स्तुति | हुंडई वेन्यू 2019-2022

    • 3K Views
    • Write a कमेंट

    पिछले कुछ सालों में एसयूवी सेगमेंट की कारों के प्रति ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ा है। यहां भी लोगों ने सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कारों को ज्यादा अहमियत दी है, ये अफोर्डेबल होने के साथ-साथ फीचर लोडेड भी हैं। यहां देखिए दिसंबर 2020 में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की किस कार को कितने बिक्री के आंकड़े मिले।

     

    दिसंबर 2020

    नवंबर 2020

    मासिक ग्रोथ 

    वर्तमान मार्केट शेयर (%)  

    पिछले साल का मार्केट शेयर (%)  

    सालाना मार्केट शेयर (%)  

    औसत बिक्री (6 माह)  

    हुंडई वेन्यू 

    12313

    9265

    32.89

    27.96

    29.5

    -1.54

    7615

    मारुति विटारा ब्रेज़ा 

    12251

    7838

    56.3

    27.82

    42.32

    -14.5

    8055

    टाटा नेक्सन 

    6835

    6021

    13.51

    15.52

    13.47

    2.05

    5244

    किया सोनेट 

    5959

    11417

    -47.8

    13.53

    0

    0

    5401

    महिंद्रा एक्सयूवी 300

    3974

    4458

    -10.85

    9.02

    6.6

    2.42

    3394

    टोयोटा अर्बन क्रूज़र 

    1762

    2832

    -37.78

    4

    0

    0

    973

    फोर्ड इकोस्पोर्ट 

    934

    1590

    -41.25

    2.12

    5.35

    -3.23

    2692

    महिंद्रा टीयूवी300

    0

    0

    0

    0

    2.73

    -2.73

    0

    कुल

    44028

    43421

    1.39

    99.97

         

    निष्कर्ष :

    Hyundai Venue 

    • हुंडई की सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू दिसंबर माह में ग्राहकों की सबसे ज्यादा पसंदीदा कार रही। कंपनी पिछले माह इस कार की 12,300 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब हुई जिसके चलते इसका मार्केट शेयर 28 परसेंट रहा।
    • नवंबर माह के मुकाबले मारुति विटारा ब्रेजा की डिमांड दिसंबर में अच्छी रही जिसके चलते यह कार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई। पिछले माह इसकी मासिक सेल्स में 56 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
    • दिसंबर 2020 के सेल्स चार्ट में टाटा नेक्सन को तीसरी पोज़िशन मिली। नवंबर माह के मुकाबले इसकी पिछले महीने 800 से ज्यादा यूनिट बिकीं।

    Kia Sonet

    • सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किया सोनेट नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी, लेकिन दिसंबर में इसके सेल्स फिगर में काफी गिरावट देखने को मिली। दिसंबर 2020 में इसकी मासिक सेल्स लगभग 48 प्रतिशत तक गिर गई।
    • महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 एसयूवी की दिसंबर 2020 में 3974 यूनिट बेचने में सक्षम रही। यह टाटा नेक्सन के अलावा एकमात्र सब-4 मीटर एसयूवी कार थी जिसके सालाना मार्केट शेयर में पॉज़िटिव ग्रोथ देखने को मिली।
    • दिसंबर के सेल्स चार्ट में भी मारुति विटारा ब्रेज़ा बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूज़र को नीचे से तीसरा स्थान मिला। पिछले माह भी इसका मार्केट शेयर 4 प्रतिशत का रहा।
    • सेगमेंट में फोर्ड इकोस्पोर्ट एकमात्र ऐसी एसयूवी रही जिसकी 1000 से भी कम यूनिट्स बिकीं।
    • कुल मिलाकर, दिसंबर 2020 में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट के सेल्स फिगर में 1.4% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं विटारा ब्रेज़ा और वेन्यू दोनों कारों की मासिक सेल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई।

    Nissan Magnite

    निसान मैग्नाइट की लोकप्रियता के चलते इन आंकड़ों में आने वाले महीनों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस सेगमेंट में रेनॉल्ट काइगर को भी जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसे में आने वाले समय में इस सेगमेंट के सेल्स फिगर में इज़ाफा देखा जा सकता है।

    यह भी देखें: किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience