जून से 2 फीसदी महंगी होंगी हुंडई की कारें
हुंडई ने अपनी कारों की कीमतों में दो फीसदी बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार फेसलिफ्ट क्रेटा को छोड़कर सभी कारों की कीमतों में इजाफा होगा। बढ़ी हुई कीमतें जून 2018 से लागू होंगी। कंपनी के अनुसार कारों की लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में इजाफा किया जा रहा है।
हुंडई इंडिया के निदेशक राकेश श्रीवास्तव के अनुसार फ्यूल और कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से कार के पार्ट्स और किराये में वृद्धि हो गई है, जिससे कार की लागत बढ़ गई है। यही वजह है कि कंपनी ने कारों की कीमतें दो फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है। बढ़ी हुई कीमतें सभी मॉडल पर लागू होंगी। केवल 2018 हुंडई क्रेटा की कीमत में इजाफा नहीं होगा।
यह भी पढें : हुंडई एलीट आई20 सीवीटी लॉन्च