हुंडई एलीट आई20 सीवीटी लॉन्च
प्रकाशित: मई 22, 2018 05:35 pm । dinesh । हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने एलीट आई20 के एएमटी वेरिएंट लॉन्च किए हैं। मैग्ना और एस्टा वेरिएंट में एएमटी का विकल्प रखा गया है। इनकी कीमत क्रमशः 7.05 लाख रूपए और 8.16 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। ये मैनुअल वेरिएंट से करीब एक लाख रूपए महंगे हैं। एलीट आई20 सीवीटी को केवल ऑर्डर देकर मंगवाया जा सकता है।
सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प केवल पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में मैनुअल वेरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं। मैग्ना सीवीटी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, ऑल पावर विंडो, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे दिए गए हैं।
एस्टा में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंस कैमरा, सेंसर, डायनामिक गाइडलाइन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टिल्ट-टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे दिए गए हैं।
एलीट आई20 में सीवीटी का विकल्प जुड़ने के बाद इसकी मांग में इजाफा होने की गुंजाइश है। इसका मुकाबला मारूति बलेनो और होंडा जैज़ से है। बलेनो और जैज़ में भी पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। मारूति बलेनो के तीन वेरिएंट डेल्टा, जेटा और अल्फा में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। जैज़ के दो वेरिएंट एस और वी में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढें :