• English
  • Login / Register

हुंडई ने इंडोनेशिया में अपनी नई एमपीवी का टीजर किया जारी,भारत में भी लॉन्च हो सकती है ये कार

प्रकाशित: जून 17, 2022 07:07 pm । भानु

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Stargazer

  • 'वन बॉक्स' वैन जैसा डिजाइन अप्रोच नजर आएगा इसमें 
  • प​तले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स का फीचर दिया गया है इसमें, जो कार की पूरी चौड़ाई को करेगा कवर
  • 'पैरामीट्रिक' हो इसकी ग्रिल का डिजाइन जिसके दोनों ओर क्वाड पॉड हेडलाइट क्लस्टर आएगा नजर
  • रियर में एच शेप्ड कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और 'स्टारगेजर' नाम की बैजिंग आएगी नजर
  • इसके इंडियन वर्जन में क्रेटा वाले इंजन ऑप्शंस किए जा सकते हैं शामिल 

हुंडई ने इंडोनेशियन मार्केट में स्टारगेजर नाम से नई एमपीवी का टीजर ​जारी किया है। इस टीजर के जरिए इसके एक्सटीरियर की थोड़ी झलक देखने को मिली है जहां इसमें 'वन बॉक्स' वैन जैसा डिजाइन अप्रोच नजर आएगा। 

Hyundai Stargazer

बी पिलर से इसका शेप बिल्कुल एमपीवी कार जैसा है। इसके फ्रंट में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स की पतली सी स्ट्रिप दी गई है जो आगे की पूरी चौड़ाई को कवर कर रही है। इस एलईडी स्ट्रिप का डिजाइन इंडोनेशिया की इक्वेटर पर लोकेशन को देखकर रखा गया है। इसमें हुंडई की लेटेस्ट 'पैरामीट्रिक' ग्रिल डिजाइन नजर आएगी जिसके दोनों ओर क्वाड पॉड हेडलाइट्स दी गई है। ये सेटअप क्रेटा के फेसलिफ्ट,ट्यूसॉन जनरेशन 4 और हाल ही में लॉन्च हुई वेन्यू फेसलिफ्ट मॉडल में भी देखा जा चुका है। 

इस एमपीवी कार के रियर पोर्शन में एलईडी टेललाइट गाइड दी जाएगी जिससे हुंडई के एच लैटर का फॉर्मेशन होगा। इसके अलावा हुंडई के लोगो के नीचे क्रोम फिनिशिंग में स्टारगेजर की बैजिंग भी नजर आ सकती है। 

यह भी पढ़ें: भारत में एमयूवी कारें

यदि इस एमपीवी को भारत में लॉन्च किया गया तो फिर इसमें क्रेटा वाले 1.5 लीटर पेट्रोल,1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें वही सब गियरबॉक्स ऑप्शंस भी रखे जा सकते हैं जो क्रेटा में रखे गए है। 

यह भी पढ़ें: हुंडई आयनिक 6 इलेक्ट्रिक सेडान का ऑफिशियल टीजर हुआ जारी

Hyundai Stargazer rear

हुंडई की ओर से इस एमपीवी को भारत में उतारने के दो बड़े कारण माने जा सकते हैं। पहला तो ये कंपनी के इंडियन पोर्टफोलियो में एक भी एमपीवी कार मौजूद नहीं है और ये एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर दे सकती है। दूसरा कारण ये है कि अर्टिगा के अलावा भारत में लॉन्च होने पर नई स्टारगेजर किआ कारेंस और मारुति एक्सएल6 को भी जबरदस्त टक्कर दे सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience