हुंडई आयनिक 6 इलेक्ट्रिक सेडान का ऑफिशियल टीजर हुआ जारी
प्रकाशित: जून 14, 2022 06:12 pm । सोनू
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने आयनिक 6 इलेक्ट्रिक सेडान का ऑफिशियल टीजर जारी किया है। यह कंपनी की आयनिक सीरीज का नई डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक मॉडल है।
आयनिक 6 एक इलेक्ट्रिक सेडान होगी जिसका डिजाइन काफी साफ-सुथरा और स्टाइलिश है। चुंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है ऐसे में इसे लॉ ड्रेग प्रोफाइल दी गई है जिससे कार की रेंज बेहतर होती है।
हुंडई आयनिक 6 का स्टाइल प्रोफेसी कॉन्सेट से इंस्पायर्ड लगता है। यह सेडान कार आयनिक 5 वाले ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी और इसमें इसी गाड़ी वाले बैटरी पैक और पावरट्रेन दी जा सकती है।
आयनिक 5 में 77.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और ड्यूल-मोटर एडब्ल्यूडी व सिंगल-मोटर आरडब्ल्यूडी का ऑप्शन दिया गया है। आयनिक 5 की तरह आयनिक 6 की भी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
हुंडई आयनिक 6 से 2022 के आखिर तक पर्दा उठ सकता है। भारत में कंपनी आयनिक 6 को 2023 में पेश कर सकती है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आयनिक 6 का कंपेरिजन टेस्ला मॉडल 3, बीएमडब्ल्यू आई4 और मर्सिडीज ईक्यूसी के अपकमिंग सेडान वर्जन से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful