• English
  • Login / Register

हुंडई आयनिक 6 इलेक्ट्रिक सेडान का ऑफिशियल टीजर हुआ जारी

प्रकाशित: जून 14, 2022 06:12 pm । सोनू

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने आयनिक 6 इलेक्ट्रिक सेडान का ऑफिशियल टीजर जारी किया है। यह कंपनी की आयनिक सीरीज का नई डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक मॉडल है। 

आयनिक 6 एक इलेक्ट्रिक सेडान होगी जिसका डिजाइन काफी साफ-सुथरा और स्टाइलिश है। चुंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है ऐसे में इसे लॉ ड्रेग प्रोफाइल दी गई है जिससे कार की रेंज बेहतर होती है।

Hyundai Concept Prophecy

हुंडई आयनिक 6 का स्टाइल प्रोफेसी कॉन्सेट से इंस्पायर्ड लगता है। यह सेडान कार आयनिक 5 वाले ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी और इसमें इसी गाड़ी वाले बैटरी पैक और पावरट्रेन दी जा सकती है।

आयनिक 5 में 77.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और ड्यूल-मोटर एडब्ल्यूडी व सिंगल-मोटर आरडब्ल्यूडी का ऑप्शन दिया गया है। आयनिक 5 की तरह आयनिक 6 की भी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

Hyundai E-GMP

हुंडई आयनिक 6 से 2022 के आखिर तक पर्दा उठ सकता है। भारत में कंपनी आयनिक 6 को 2023 में पेश कर सकती है।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आयनिक 6 का कंपेरिजन टेस्ला मॉडल 3, बीएमडब्ल्यू आई4 और मर्सिडीज ईक्यूसी के अपकमिंग सेडान वर्जन से होगा।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience