• English
    • Login / Register

    साल 2016 में हुंडई ने बेचीं पांच लाख से ज्यादा कारें

    प्रकाशित: जनवरी 02, 2017 03:07 pm । akas

    19 Views
    • Write a कमेंट

    भारतीय कार बाजार में हुंडई मोटर्स के लिए साल 2016 काफी अच्छा रहा। इस दौरान कंपनी यहां पांच लाख से ज्यादा कारें बेचने में सफल रही। हुंडई ने पिछले साल भारत में 5,00,537 कारें बेचीं, साल 2015 की तुलना में यह आंकड़ा 5.2 फीसदी ज्यादा है। 2015 में हुंडई ने 4,76,001 कारें बेची थीं। हालांकि पहले की तुलना में इस बार कंपनी का एक्सपोर्ट 3.4 फीसदी गिरा है, लेकिन कंपनी की कुल ग्रोथ में 2.9 फीसदी का इज़ाफा हुआ है।

    हुंडई मोटर्स इंडिया लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वाई.के.कू ने कहा कि ‘साल 2016 हुंडई मोटर्स के लिए काफी अच्छा रहा है। इसी साल कंपनी ने भारत में अपने बीस साल पूरे किए और नंवबर में 70 लाख कारें बनाने के मुकाम पर भी पहुंची। कू ने बताया कि साल 2016 के कैलेंडर वर्ष में हुंडई भारत में पांच लाख से ज्यादा कारें बेचने में सफल रही। सबसे ज्यादा बिक्री अक्टूबर महीने में दर्ज की गई, अक्टूबर में कंपनी ने 50,000 कारें बेचीं। साल 2016 में कंपनी को चर्चा में रखने में नई एलांट्रा और ट्यूसॉन एसयूवी ने भी अहम भूमिका निभाई।


    उम्मीद कर सकते हैं कि साल 2017 भी हुंडई के लिए उत्साहज़नक और अच्छे नतीजे देने वाला होगा, इस साल कंपनी यहां नई वरना, ट्यूसॉन का ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट और फेसलिफ्ट ग्रैंड आई 10 को उतारने वाली है। इन के अलावा मशहूर सेंट्रो की भी इस साल भारत में वापसी हो सकती है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience