Login or Register for best CarDekho experience
Login

देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई कोना 9 जुलाई को होगी लॉन्च

संशोधित: मई 24, 2019 06:25 pm | भानु | हुंडई कोना

हुंडई अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। भारत में इसे 9 जुलाई 2019 के दिन लॉन्च किया जाएगा। पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होने के साथ यह देश की पहली सबसे लंबी रेंज वाली कार भी होगी। कोना इलेक्ट्रिक कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है। फ्रंट ग्रिल और बदले हुए बंपर को छोड़कर कोना इलेक्ट्रिक का भारतीय वर्जन अंतरराष्ट्रीय वर्जन के समान ही होगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोना इलेक्ट्रिक के दो वर्जन उपलब्ध हैं। इसका एक वर्जन 39केडब्ल्यूएच की बैट्री के साथ आता है जिसकी अधिकतम रेंज 300 किलोमीटर है। वहीं, कार का दूसरा वर्जन 64केडब्ल्यूएच की बैट्री के साथ आता है जो सिंगल चार्ज पर 480 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकती है। हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में इसे दो या एक वर्जन में पेश करने को लेकर खुलासा नहीं किया गया है।

कोना के 39केडब्ल्यूएच बैट्री वाले वर्जन का पावर आउटपुट क्रमश: 130 पीएस और 395 एनएम है। इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 9.7 सेकंड का समय लगेगा। कार की टॉप स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटा है। 64केडब्ल्यूएच बैट्री वाले वर्जन की पावर आउटपुट 204 पीएस और 395 एनएम है। कोना इलेक्ट्रिक में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैट्री दी गई है। इन्हें 54 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।

फीचर की बात करें तो इस में ग्राहकों को मॉर्डन कारों में दिए जाने वाले तमाम फीचर मिलेंगे। इसमें सेटेलाइट नेविगेशन, एपल कारप्ले एवं एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सबवूफर से लैस 8 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। शुरूआती दौर में यह केवल देश के सीमित शहरों में उपलब्ध होगी। भारत में कोना इलेक्ट्रिक का मुकाबला एमजी मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार ईजेडएस से होगा। एमजी मोटर्स दिसंबर 2019 तक इसे लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1386 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

S
srini
Jun 23, 2019, 8:50:34 AM

I don't think EV cars priced above 8 lakhs will get good sales.

S
santosh talwar
Jun 12, 2019, 8:48:23 PM

What I've read about Hyundai Kona Electric 39 kwh suggest reasonable performance and range car. However it is priced in range of Rs 20-22lakh than the car would get very good public response.

v
viswanadham
Jun 2, 2019, 2:44:28 PM

Indian looks performance and millage (consumption) thats why release 64 kWh in INDIA.

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत