• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स, जानिए यहां

संशोधित: मई 21, 2019 06:58 pm | nikhil | हुंडई वेन्यू 2019-2022

  • 852 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने अपनी वेन्यू एसयूवी लॉन्च कर दी है। यह हुंडई की पहली सब-कम्पैक्ट एसयूवी है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.5 लाख रुपए से लेकर 11.10  लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है। यह पांच वेरिएंट: ई, एस, एसएक्स, एसएक्स+ और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इनमे केवल एसएक्स+ वेरिएंट में पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (एटी) का विकल्प मिलेगा। वहीं, टॉप वेरिएंट- एसएक्स (ओ) 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) में उपलब्ध होगा। वहीं, 1.2-लीटर पेट्रोल का विकल्प केवल ई और एस वेरिएंट के साथ मिलेगा। वेन्यू का ई वेरिएंट 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं होगा।  

आइये एक नज़र डालें वेन्यू के इंजन स्पेसिफिकेशन पर: -

 

पेट्रोल

डीजल

इंजन

1.2-लीटर 1.0-लीटर टर्बो 

1.4-लीटर

अधिकतम पावर

83 पीएस 120 पीएस

90 पीएस

अधिकतम टॉर्क

115 एनएम 172 एनएम

220 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल

माइलेज

17.52किमी/लीटर 18.27 किमी/लीटर, 18.15 किमी/लीटर

23.70 किमी/लीटर

वेरिएंट और प्राइस

हुंडई वेन्यू

कीमत

ई 1.2 पेट्रोल एमटी

6.50 लाख रूपए

ई 1.4 डीज़ल एमटी

7.75 लाख रूपए

एस 1.2 पेट्रोल एमटी

7.20 लाख रूपए

एस 1.0 पेट्रोल एमटी

8.21 लाख रूपए

एस 1.0 पेट्रोल डीसीटी

9.35 लाख रूपए

एस 1.4 डीज़ल एमटी

8.45 लाख रूपए

एसएक्स 1.0 पेट्रोल एमटी

9.54 लाख रूपए

एसएक्स 1.4 डीज़ल एमटी

9.78 लाख रूपए

एसएक्स(ओ) 1.0 पेट्रोल एमटी

10.60 लाख रूपए

एसएक्स(ओ) 1.4 डीज़ल एमटी

10.80 लाख रूपए

एसएक्स प्लस 1.0 पेट्रोल डीसीटी

11.10 लाख रूपए

Hyundai Venue Official Bookings Open Ahead Of May 21 Launch

आइए जानें वेन्यू के किस मैनुअल वेरिएंट में मिलेंगे कौन-से फीचर्स: -

1. हुंडई वेन्यू ई वेरिएंट (बेस वेरिएंट)

 

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

1.4-लीटर डीजल एमटी

कीमत

6.5 लाख रुपए

7.75 लाख रुपए

फीचर्स

  • सेफ्टी: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस प्रेटेंशनर्स के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, डे/नाईट आईआरवीएम, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो डोर लॉक, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम
  • एक्सटीरियर: बॉडी कलर बम्पर और डोर हैंडल 
  • इंटीरियर: फैब्रिक सीट कवर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर
  • कम्फर्ट: टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट पावर सॉकेट, मैनुअल एसी
  • व्हील: 15-इंच के स्टील व्हील (व्हील कवर के साथ)

हुंडई वेन्यू एस वेरिएंट

 

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी 

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी/डीसीटी ऑटोमैटिक

1.4-लीटर डीजल एमटी

कीमत

7.2 लाख रुपए 

8.21 लाख रुपए  9.35 लाख रुपए 

8.45 लाख रुपए 

फीचर्स (ई वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • सेफ्टी :-
  1. मैनुअल वेरिएंट:- हैडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, रियर डिफॉगर 
  2. ऑटोमैटिक वेरिएंट :-हैडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, रियर डिफॉगर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
  • एक्सटीरियर: रूफ रेल्स, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम
  • इंटीरियर: डीप फारेस्ट एक्सटीरियर पेंट के साथ खाकी ड्यूल टोन थीम
  • कम्फर्ट: की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, रियर एसी वेंट, रियर पावर सॉकेट, फ्रंट आर्मरेस्ट (स्टोरेज स्पेस के साथ), सभी पावर विंडो, कूल ग्लव बॉक्स, पैसेंजर साइड वैनिटी मिरर  
  • ऑडियो: 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, एफएम/एएम, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,  फ्रंट और रियर स्पीकर, फ्रंट ट्वीटर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल 

4. हुंडई वेन्यू एक्सएक्स (मिड-वेरिएंट)

 कीमत

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी

1.4-लीटर डीजल एमटी

सिंगल टोन पेंट स्कीम

ड्यूल टोन पेंट स्कीम

9.54 लाख रुपए

9.69 लाख रुपए

9.78 लाख रुपए 

9.93 लाख रुपए 

फीचर्स (एस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • सेफ्टी: फ्रंट फॉग लैंप (प्रोजेक्टर टाइप), रियर कैमरा 
  • एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हेडलैंप (कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ),एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, शार्क फिन एंटीना
  • इंटीरियर: हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर सीट के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, लेदर सीट्स (फैब्रिक+पीयू) और ड्यूल टोन पेंट स्कीम वाले मॉडल में डेनिम ब्लू ड्यूल टोन इंटीरियर भी 
  • कम्फर्ट: ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, यूएसबी चार्जर, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और डोर आर्मरेस्ट (केवल ड्यूल-टोन वर्जन में)
  • इंफोटेनमेंट: एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और आर्केमिस कंपनी का साउंड सिस्टम 
  • व्हील: 16-इंच अलॉय 

हुंडई वेन्यू एसएक्स ओ (टॉप मैनुअल वेरिएंट) 

 

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी

1.4-लीटर डीजल एमटी

कीमत

10.6 लाख रुपए

10.84 लाख रुपए

फीचर्स (एसएक्स वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • सेफ्टी: साइड और कर्टन एयरबैग (कुल 6 एयरबैग), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
  • एक्सटीरियर: क्रोम डोर हैंडल
  • इंटीरियर: लेदर+फैब्रिक अपहोल्स्टरी, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट (कप होल्डर के साथ), 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट  
  • कम्फर्ट:  स्मार्ट-की, पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, वायरलेस चार्जिंग पैड, रियर वाइपर और वॉशर
  • टेक्नोलॉजी: हुंडई ब्लूलिंक (रिमोट फंक्शन के साथ), कार के आईआरवीएम पर ब्लूलिंक, एस.ओ.एस और रोड साइड असिस्टेंस के लिए टेलीमैटिक्स कंट्रोल, नेविगेशन 

हुंडई वेन्यू एसएक्स+ (टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट)

कीमत

11.10 लाख रुपए

फीचर्स (एस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • सेफ्टी: फ्रंट फॉग लैंप (प्रोजेक्टर टाइप), रियर कैमरा
  • एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हेडलैंप (कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ),एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, शार्क फिन एंटीना, क्रोम डोर हैंडल 
  • इंटीरियर: हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर सीट के लिए एडजस्टेबल हैडरेस्ट, लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, एयर प्यूरीफायर, लेदर सीट्स (फैब्रिक+पीयू) और ड्यूल टोन पेंट स्कीम वाले मॉडल में डेनिम ब्लू ड्यूल टोन इंटीरियर भी 
  • कम्फर्ट: वायरलेस चार्जिंग, ऑटो एसी, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, यूएसबी चार्जर, स्मार्ट-की, ऑटो हेडलैंप, पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन 
  • टेक्नोलॉजी: हुंडई ब्लूलिंक, कार के आईआरवीएम पर ब्लूलिंक, एस.ओ.एस और रोड साइड असिस्टेंस के लिए टेलीमैटिक्स कंट्रोल
  • इंफोटेनमेंट: एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और आर्केमिस कंपनी का साउंड सिस्टम, नेविगेशन
  • व्हील: 16-इंच अलॉय

साथ ही पढ़ें: माइलेज कंपेरिज़न: हुंडई वेन्यू Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300 Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट Vs टाटा नेक्सन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
m s yadav
May 22, 2019, 3:59:58 PM

Hyundai Venue Cargo valume

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience