नए साल से महंगी होंगी हुंडई की कारें, दो फीसदी बढ़ेंगे दाम
अगर आप हुंडई की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्दी कीजिए, कंपनी नए साल से अपनी कारों के दाम बढाने जा रही है। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि एक जनवरी 2018 से कारों के दाम दो फीसदी तक बढ़ेंगे।
कंपनी के इस फैसले के बाद इयॉन से लेकर ट्यूसॉन तक सभी कारें महंगी हो जाएंगी। कारों के दाम 6,580 रूपए से लेकर 50,380 रूपए तक बढ़ेंगे।
अगर आप दिसंबर महीने में हुंडई की कार खरीदते हैं तो ये आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। मौजूदा स्टॉक को निपटाने के लिए कंपनी इस समय कारों पर आकर्षक छूट दे रही है। दिसंबर डिलाइट स्कीम के तहत कारों पर 40,000 रूपए से लेकर 70,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है।
यह भी पढें : हुंडई लाई खास ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट