हुंडई ने भी बढ़ाए कारों के दाम
प्रकाशित: सितंबर 19, 2017 12:04 pm । khan mohd.
- 21 Views
- 4 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मिड-साइज कार, लग्ज़री कार और एसयूवी पर सेस बढ़ने के बाद कई कार कपंनियां अपनी कारों के दाम बढ़ा चुकी है, अब इस लिस्ट में हुंडई मोटर्स का नाम भी शामिल हो गया है। हुंडई ने एलीट आई-20, वरना, क्रेटा, एलांट्रा और ट्यूसॉन के दाम बढ़ाए हैं, इनके दाम 12,547 रूपए से लेकर 84,867 रूपए तक बढ़े हैं।
सबसे कम इजाफा एलीट आई-20 की कीमत में हुआ है, इसके दाम 12,547 रूपए तक बढ़े हैं। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी ट्यूसॉन की कीमत में हुई है, इसके दाम 64,828 रूपए से लेकर 84,867 रूपए तक बढ़े हैं। क्रेटा की कीमत में 20,900 रूपए से लेकर 55,375 रूपए तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं एलांट्रा की कीमत में 50,312 रूपए से लेकर 75,991 रूपए तक की बढ़ोतरी हुई है।
हुंडई से पहले होंडा, टोयोटा और अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप ने भी अपनी कारों के बढ़ाए थे। जीप की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास 21,000 रूपए से लेकर 72,000 रूपए तक महंगी हो गई है।
यह भी पढें : लग्ज़री कार और एसयूवी पर बढ़ा सेस, 7 फीसदी तक हुईं महंगी