• English
  • Login / Register

हुंडई ग्रैंड आई-10 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 6.05 लाख रूपए

प्रकाशित: मई 25, 2016 02:15 pm । sumitहुंडई ग्रैंड आई10

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

भारत में अपने बीस साल के सफर को यादगार बनाने के लिए हुंडई ने ग्रैंड आई-10 का भी स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन कार के स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर बेस है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.05 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.06 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) है। 20 साल पूरे होने के मौके पर हुंडई ने हाल ही में एक्सेंट का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया था।

कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को स्पेशल एडिशन के पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्जनों पर क्रमशः 55,000 और और 66,000 रूपए के फायदे मिलेंगे। इस एडिशन में कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है, जिसमें 6.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साइड बॉडी रेड डिकेल्स, हबकैप्स, ब्लैक बी पिलर, रियर स्पॉइलर के साथ ब्रेक लाइट और पीछे की तरफ स्पेशल एडिशन का बैच शामिल है। इंटीरियर में ध्यान दें तो इसे काफी हद तक स्पोर्टी बनाया गया है। इसे रेड-ब्लैक ड्यूल टोन कलर थीम में दिया गया है। यही बदलाव एक्सेंट के स्पेशल एडिशन में भी हुए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले कि तरह  1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.1 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा।

यह भी पढ़ें : ग्रैंड आई-10 और एक्सेंट में बेस वेरिएंट से मिलेगा ड्राइवर एयरबैग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience