Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी का नया टीज़र हुआ जारी, दो नए अहम फीचर्स की जानकारी आई सामने

संशोधित: मई 24, 2023 06:33 pm | स्तुति | हुंडई एक्सटर

एक्सटर भारत की पहली माइक्रो एसयूवी होगी जिसमें सनरूफ फीचर मिलेगा

  • हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी को 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
  • यह गाड़ी पांच वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में आएगी।
  • एक्सटर कार में ड्यूल कैमरा (फ्रंट व रियर पर एक-एक) के साथ डैशकैम मिलेगा।
  • इसका सनरूफ फीचर वॉइस कमांड को सपोर्ट करेगा।
  • हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई एक्सटर का नया टीज़र जारी हुआ है, जिसमें इसके सिंगल-पेन सनरूफ की झलक देखने को मिली है। नई टीज़र इमेज के साथ हुंडई ने इस माइक्रो एसयूवी की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है, भारत में इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। सेगमेंट में एक्सटर कार का मुकाबला टाटा पंच से रहेगा।

दो अहम फीचर से उठा पर्दा

एक्सटर एसयूवी में सेगमेंट-फर्स्ट सनरूफ के अलावा ड्यूल डैशकैम सेटअप फीचर भी दिया जाएगा जो इसमें मिलने वाला सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होगा।

इसके ड्यूल डैशकैम सेटअप में फ्रंट व रियर कैमरा दिया जाएगा, साथ ही इसमें 2.3-इंच डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी और मल्टी-रिकॉर्डिंग मोड भी मिलेंगे। इसके जरिए फूल एचडी रिज़ॉल्यूशन में वीडियो को शूट किया जा सकेगा। ड्यूल कैमरा के साथ इसमें अलग-अलग रिकॉर्डिंग ऑप्शन भी मिलेंगे, जिनमें ड्राइविंग (नॉर्मल), इवेंट (सेफ्टी) और वेकेशन (टाइम लैप्स) शामिल होंगे।

अन्य संभावित फीचर

हमारा मानना है कि हुंडई एक्सटर कार में इन दो फीचर्स के अलावा क्रूज़ कंट्रोल, एक बड़ी टचस्क्रीन यूनिट, वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रिवर्स कैमरा दिया जाएगा।

दो पावरट्रेन ऑप्शन

हुंडई एक्सटर में केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसके अलावा इस कार में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलेगा।

वेरिएंट, प्राइस व कंपेरिजन

यह माइक्रो एसयूवी पांच वेरिएंट ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में आएगी। भारत में इसकी कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। टाटा पंच के अलावा इसका मुकाबला सिट्रोएन सी3, रेनो काइगर, मारुति फ्रॉन्क्स और निसान मैग्नाइट से भी रहेगा।

यह भी पढ़ें : मारुति जिम्नी समिट सीकर एसेसरी पैक की इन 8 तस्वीरों पर डालिए एक नजर

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 886 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

A
ajeet kumar katoch
May 27, 2023, 3:02:22 PM

Where to book this car in south delhi

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत