• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर Vs टाटा पंच: अगस्त 2023 सेल्स और वेटिंग पीरियड कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 12, 2023 06:31 pm । सोनूहुंडई एक्सटर

  • 715 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Exter vs Tata Punch

भारत में अक्टूबर 2021 से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच ही एकमात्र कार थी जिसे ग्राहक खरीद सकते थे, लेकिन अब जुलाई 2023 से इसके कंपेरिजन में हुंडई एक्सटर भी आ गई है। महज एक महीने में एक्सटर कार ने 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन क्या हुंडई एक्सटर के आने से टाटा पंच की बिक्री प्रभावित हुई है? इसके बारे में जानने के लिए हम नजर डालते हैं दोनों की बिक्री और इनके मौजूदा वेटिंग पीरियड परः

सेल्स

मॉडल

जुलाई 2023

अगस्त 2023

हुंडई एक्सटर

7,000 यूनिट

7,430 यूनिट

टाटा पंच

12,019 यूनिट

14,523 यूनिट

Tata Punch CNG

ऊपर दी गई टेबल में हम देख सकते हैं कि पंच कार की बिक्री जुलाई और अगस्त 2023 में एक्सटर से ज्यादा रही। टाटा ने पंच की 10,000 से ज्यादा यूनिट बेची तो वहीं एक्सटर की बिक्री करीब 7000 यूनिट रही। टाटा पंच में सीएनजी किट का ऑप्शन और सनरूफ फीचर भी दिया गया है, जिसकी हुंडई एक्सटर में कमी है। दूसरी खास बात ये है कि पंच कार की मंथली प्रोडक्शन कैपेसिटी भी एक्सटर से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच सीएनजी Vs हुंडई एक्सटर सीएनजी: माइलेज कंपेरिजन

वेटिंग पीरियड

मॉडल

सितंबर 2023 वेटिंग पीरियड

हुंडई एक्सटर

3 से 8 महीने

टाटा पंच

1 से 3 महीने

Hyundia Exter

अगर आप टाटा पंच एसयूवी लेते हैं तो आपको दोनों में से इसकी डिलीवरी जल्दी मिल जाएगी। वहीं हुंडई एक्सटर की डिलीवरी के लिए आपको ज्यादा इंतजार करना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रत्येक मॉडल का वेरिएंट और कलर के हिसाब से वेटिंग टाइम अलग-अलग है।

यह भी पढ़ें: केबीसी 2023 में एक करोड़ रुपये जीतने वाले प्रतियोगी को गिफ्ट में मिली हुंडई एक्सटर

वेरिएट्स और प्राइस

हुंडई एक्सटर छह वेरिएंट्सः ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। टाटा पंच चार वेरिएंट्सः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड, और क्रिएटिव में उपलब्ध है। इसकी कीमत भी हुंडई वेन्यू के करीब ही रखी गई है।

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर Vs टाटा पंच: एक्सटीरियर, इंटीरियर व फीचर कंपेरिजन

यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience