इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में नज़र आएगी ये हुंडई कार
प्रकाशित: अगस्त 24, 2017 05:49 pm । raunak । हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
हुंडई इन दिनों एलीट आई-20 के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है, अप्रैल महीने में इस कार को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अब जानकारी मिली है कि कंपनी एलीट आई-20 फेसलिफ्ट को अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश कर सकती है।
मौजूदा एलीट आई-20 की बात करें तो यह भारत में करीब तीन साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है। साल 2015 में जब मारूति ने बलेनो को लॉन्च किया था तब कयास लगाए जा रहे थे कि एलीट आई-20 की बिक्री प्रभावित हो सकती है। लेकिन बलेनो आने के बाद भी एलीट आई-20 की बिक्री प्रभावित नहीं हुई, इसे हर महीने 10 हजार से 12 हजार बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं।
एलीट आई-20 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर वाली कार है, इस में छह एयरबैग, ड्यूल-टोन लेआउट, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी समेत कई अच्छे और काम के फीचर दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एलीट आई-20 फेसलिफ्ट को सेगमेंट में सबसे ऊपर रखने के लिए कंपनी इस में नई वरना वाले कुछ फीचर दे सकती है। फेसलिफ्ट एलीट आई-20 में प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, आर्कामिस साउंड सिस्टम, ईको कोटिक और सनरूफ दिया जा सकता है।
यह भी पढें : नई हुंडई वरना के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, यहां जानिये