Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई हुंडई एलीट आई20 का मुकाबला मारूति बलेनो से…

प्रकाशित: फरवरी 15, 2018 02:10 pm । khan mohd.हुंडई एलीट आई20 2017-2020

हुंडई ने नई एलीट आई20 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5.35 लाख रूपए से शुरू होती है जो 9.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति बलेनो से है। यहां हमने कई मोर्चों पर नई एलीट आई20 की तुलना मारूति बलेनो से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कीमत और फीचर

मारूति बलेनो और एलीट आई20 दोनों में ही ड्यूल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) स्टैंडर्ड दिए गए हैं। बलेनो की कीमत 5.36 लाख रूपए से शुरू होती है, जबकि एलीट आई20 की कीमत 5.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

मारूति बलेनो के फीचर लोडेड डीज़ल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8.50 लाख रूपए है, वहीं एलीट आई20 की कीमत 9.15 लाख रूपए है। एलीट आई20 के टॉप वेरिएंट में बलेनो से ज्यादा फीचर दिए गए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। इस में साइड और कर्टन एयरबैग, क्लच लॉक, कॉर्नरिंग लैंप्स और कूल्ड ग्लोवबॉक्स दिए गए हैं, जिसका अभाव बलेनो में खलता है।

कद-काठी

हुंडई एलीट आई20 मारूति सुज़ुकी बलेनो
लंबाई 3985 एमएम 3995 एमएम
चौड़ाई 1734 एमएम 1745 एमएम
ऊंचाई 1505 एमएम 1510 एमएम
व्हीलबेस 2570 एमएम 2520 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम 170 एमएम

Hyundai Elite i20 2018

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

एलीट आई20 मारूति सुज़ुकी बलेनो
इंजन क्षमता 1.2 लीटर 1.2 लीटर
पावर 83 पीएस 84 पीएस
टॉर्क 114.7 एनएम 115 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी
माइलेज 18.6 किमी प्रति लीटर 21.4 किमी प्रति लीटर

डीज़ल

हुंडई एलीट आई20 मारूति सुज़ुकी बलेनो
इंजन क्षमता 1.4 लीटर 1.3 लीटर
पावर 90 पीएस 75 पीएस
टॉर्क 219.66 एनएम 190 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज 22.54 किमी प्रति लीटर 27.39 किमी प्रति लीटर

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई नई मारूति वैगन-आर

k
द्वारा प्रकाशित

khan mohd.

  • 21 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत