Login or Register for best CarDekho experience
Login

अगस्त 2021 में भी सबसे ज्यादा बिकी हुंडई क्रेटा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: सितंबर 08, 2021 11:14 am । स्तुतिहुंडई क्रेटा 2020-2024

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के मासिक सेल्स आंकड़ों में अगस्त माह में पॉज़िटिव परिणाम देखने को मिले हैं। हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो को छोड़कर सभी मॉडल्स की मासिक ग्रोथ काफी अच्छी रही, वहीं स्कोडा कुशाक सेगमेंट का तीसरा बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा। यहां देखिए अगस्त 2021 में इस सेगमेंट की किस कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़ेः-

अगस्त 2021

जुलाई 2021

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

मार्केट शेयर (% पिछले साल)

सालाना मार्केट शेयर (%)

हुंडई क्रेटा

12597

13000

-3.1

47.2

40.63

6.57

किया सेल्टोस

8619

6983

23.42

32.3

36.82

-4.52

स्कोडा कुशाक

2904

1822

59.38

-

-

-

महिंद्रा स्कार्पियो

2606

3855

-32.39

9.76

11.49

-1.73

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

2522

1972

27.89

9.45

8.73

0.72

निसान किक्स

186

135

37.77

0.69

0.66

0.03

रेनो डस्टर

153

128

19.53

0.57

1.64

-1.07

कुल

26683

26073

2.33

  • हुंडई क्रेटा हमेशा की तरह अगस्त माह में भी सेगमेंट की दूसरी कारों को पछाड़ती हुई नज़र आई है। पिछले महीने कंपनी इस कार की 12,500 से ज्यादा यूनिट बेचने में कामयाब हुई है, मगर इस कार की मासिक सेल्स में 3.1 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अगस्त महीने में इस कार पर कोई भी ऑफर्स की पेशकश नहीं की लेकिन इसके बावजूद भी यह सबसे ज्यादा पॉपुलर रही।

  • किया सेल्टोस की अगस्त महीने में 8600 यूनिट्स की बिक्री के साथ मासिक ग्रोथ 23.42 परसेंट दर्ज की गई। यह गाड़ी अब क्रेटा के मुकाबले इतनी पॉपुलर नहीं है जितनी पहले थी, लेकिन फिर भी कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस कार का दूसरा सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है।

  • इस लिस्ट में स्कोडा कुशाक को तीसरा स्थान मिला है। कंपनी पिछले माह इसकी 2904 यूनिट्स बेचने में सक्षम रही। वहीं, इसके मासिक सेल्स आंकड़ों में करीब 60 परसेंट की वृद्धि देखने को मिली।

  • अगस्त माह में महिंद्रा स्कॉर्पियो की परफॉर्मेंस खराब रही। पिछले माह इसके मासिक सेल्स आंकड़ों में 32 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। अगस्त महीने में इस कार की केवल 2606 यूनिट्स की बिक सकीं।

  • मारुति एस-क्रॉस कार की अगस्त में 2500 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। इस कार की मासिक ग्रोथ करीब 28 परसेंट की रही। यह सेगमेंट का सबसे पुराना मॉडल है, लेकिन फिर भी यह अच्छी वैल्यू फॉर मनी कार है।

  • निसान किक्स और रेनो डस्टर की मासिक ग्रोथ में अगस्त माह में वृद्धि देखने को मिली है। लेकिन, इन दोनों ही कारों की मासिक बिक्री पिछले माह 200 यूनिट्स से ज्यादा की भी नहीं रही।

  • इस सेगमेंट की कुल परफॉर्मेंस में वृद्धि हुई है, लेकिन बढ़ती कीमतों और सप्लाई की कमी जैसी चुनौतियों के चलते आने वाली महीनों में इस सेगमेंट की कारों की बिक्री प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें : अगस्त में सबसे ज्यादा बिकी मारुति विटारा ब्रेजा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3323 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत