हुंडई का फ्री कार केयर क्लिनिक प्रोग्राम शुरू
संशोधित: नवंबर 22, 2018 06:59 pm | dhruv
- 15 Views
- Write a कमेंट
हुंडई इंडिया ने "फ्री कार केयर क्लिनिक" के 27वें संकरण का आयोजन कर दिया है। यह अभियान 21 नवंबर से 27 नवंबर तक हुंडई की सभी डीलरशिप पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों को अपनी कार को सही ढंग से मैंटेन करने हेतु जागरूक करना है।
इससे पहले 'फ्री कार केयर क्लिनिक' मार्च 2018 में आयोजित किया गया था, जिसके दौरान देश भर में 2.5 लाख से अधिक ग्राहकों ने अभियान का लाभ उठाया था।
फ्री कार केयर क्लिनिक प्रोग्राम के दौरान ग्राहक इन ऑफ़र का लाभ उठा सकेंगे -
- 50 पॉइंट तक फ्री चेक-अप
- पार्ट्स पर 10 % तक का डिस्काउंट
- लेबर चार्ज पर 30 % तक का डिस्काउंट
- हर दिन 10 भाग्यशाली ग्राहकों को मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी और अन्य रोमांचक ऑफर जितने का मौका
- इसके अलावा, ग्राहकों को 400 से अधिक कार्यशालाओं में 360 डिग्री डिजिटल सर्विस एक्सपीरियंस का मौका भी दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई को हाल ही में दूसरी बार जे.डी. पावर कस्टमर सर्विस इंडेक्स में बिक्री के बाद बेहतर सेवाएं देने के लिए पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़े : हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने
0 out ऑफ 0 found this helpful