Login or Register for best CarDekho experience
Login

अगस्त से 9,200 रुपये तक महंगी होंगी हुंडई की कारें

प्रकाशित: जुलाई 24, 2019 07:47 am । nikhilहुंडई क्रेटा 2015-2020

हुंडई ने 1 अगस्त 2019 से अपनी कारों की प्राइस में 9,200 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। लेकिन, हाल ही में लॉन्च हुई वेन्यू और कोना इलेक्ट्रिक की कीमतों में वृद्धि नहीं की जाएगी। कंपनी ने कीमत में इज़ाफ़े की वजह सरकार द्वारा लागू किये गए नए सुरक्षा नियमों को बताया है, जिससे कारों की कुल लागत में वृद्धि हुई है।

वर्तमान में हुंडई के बेड़े में कुल 11 कारें मौजूद है। इनमें सैंट्रो, ग्रैंड आई10, एलीट आई20, एक्टिव आई20, एक्सेंट, वरना, एलांट्रा, वेन्यू, क्रेटा, ट्यूसॉन और कोना इलेक्ट्रिक शामिल हैं। मौजूदा समय में इन कारों की कीमतें कुछ इस प्रकार है:-

मॉडल

प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम दिल्ली)

सैंट्रो

4.15 लाख रुपये से 5.67 लाख रुपये

ग्रैंड आई10

4.97 लाख रुपये से 7.62 लाख रुपये

एलीट आई20

5.50 लाख रुपये से 9.31 लाख रुपये

एक्टिव आई20

7.71 लाख रुपये से 9.91 लाख रुपये

एक्सेंट

5.72 लाख रुपये से 8.77 लाख रुपये

वरना

8.08 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये

एलांट्रा

13.82 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये

वेन्यू

6.50 लाख रुपये से 10.84 लाख रुपये

क्रेटा

9.99 लाख रुपये से 15.65 लाख रुपये

ट्यूसॉन

18.74 लाख रुपये से 26.95 लाख रुपये

कोना इलेक्ट्रिक

25.30 लाख रुपये से 25.50 लाख रुपये

साथ ही पढ़ें: हुंडई ने सैंट्रो की वेरिएंट लिस्ट में किया बदलाव, शुरूआती कीमत में भी हुई बढ़ोतरी

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 1032 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई ट्यूसॉन

पेट्रोल13 किमी/लीटर
डीजल18 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत