अगस्त से 9,200 रुपये तक महंगी होंगी हुंडई की कारें
प्रकाशित: जुलाई 24, 2019 07:47 am । nikhil । हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 1K Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने 1 अगस्त 2019 से अपनी कारों की प्राइस में 9,200 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। लेकिन, हाल ही में लॉन्च हुई वेन्यू और कोना इलेक्ट्रिक की कीमतों में वृद्धि नहीं की जाएगी। कंपनी ने कीमत में इज़ाफ़े की वजह सरकार द्वारा लागू किये गए नए सुरक्षा नियमों को बताया है, जिससे कारों की कुल लागत में वृद्धि हुई है।
वर्तमान में हुंडई के बेड़े में कुल 11 कारें मौजूद है। इनमें सैंट्रो, ग्रैंड आई10, एलीट आई20, एक्टिव आई20, एक्सेंट, वरना, एलांट्रा, वेन्यू, क्रेटा, ट्यूसॉन और कोना इलेक्ट्रिक शामिल हैं। मौजूदा समय में इन कारों की कीमतें कुछ इस प्रकार है:-
मॉडल |
प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
सैंट्रो |
4.15 लाख रुपये से 5.67 लाख रुपये |
ग्रैंड आई10 |
4.97 लाख रुपये से 7.62 लाख रुपये |
एलीट आई20 |
5.50 लाख रुपये से 9.31 लाख रुपये |
एक्टिव आई20 |
7.71 लाख रुपये से 9.91 लाख रुपये |
एक्सेंट |
5.72 लाख रुपये से 8.77 लाख रुपये |
वरना |
8.08 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये |
एलांट्रा |
13.82 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये |
वेन्यू |
6.50 लाख रुपये से 10.84 लाख रुपये |
क्रेटा |
9.99 लाख रुपये से 15.65 लाख रुपये |
ट्यूसॉन |
18.74 लाख रुपये से 26.95 लाख रुपये |
कोना इलेक्ट्रिक |
25.30 लाख रुपये से 25.50 लाख रुपये |
साथ ही पढ़ें: हुंडई ने सैंट्रो की वेरिएंट लिस्ट में किया बदलाव, शुरूआती कीमत में भी हुई बढ़ोतरी