Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में कर सकेगी 200किमी से ज्यादा का सफर

प्रकाशित: जुलाई 04, 2019 11:26 am । nikhil

होंडा इन दिनों कॉम्पैक्ट फुल-इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। इसे 'ई' नाम दिया गया है। होंडा ने इसके प्रोटोटाइप वर्ज़न को 2019 जिनेवा मोटर शो में भी प्रदर्शित किया था। कंपनी के अनुसार यह इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगी। इसे सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।

होंडा ई की स्टाइलिंग कॉम्पैक्ट जापानी कारों की यादें ताजा करती है। यह रेट्रो लुक और कई मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट के साथ आएगी। इसे बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। कंपनी भविष्य में इसके प्लेटफार्म पर कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों को भी उतारेगी।

होंडा ई एक रियर व्हील ड्राइव हैचबैक कार होगी। इसमें 35.5 किलोवाट-ऑवर की बैटरी पैक मिलेगी, जिसे 150पीएस पावर क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। यह मोटर 300एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगी। कंपनी के अनुसार यह फुल चार्ज में 200 किमी से ज्यादा का सफर तय करने में सक्षम होगी। यह रेग्युलर एसी और डीसी फ़ास्ट चार्जर दोनों के साथ आएगी। फ़ास्ट चार्जर की सहायता से इसे शून्य से 80% तक केवल 20 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।

होंडा ई में भी निसान लीफ की तरह केवल एक ही पेडल मिलेगा, जो एक्सेलरेटर और ब्रेक दोनों का काम करेगा। इस पेडल को दबाने पर कार सामान्य रूप से आगे बढ़ेगी और पेडल को छोड़ने पर रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा, जो कार की स्पीड को धीमा कर देगा।

होंडा ने कार के चार्जिंग सॉकेट को बोनट पर पोज़िशन किया है। इसमें एक एलईडी लाइट भी मिलेगी, जिसके द्वारा चार्जिंग स्टेटस पता चलेगा। इसके अलावा, कार के केबिन में भी दो टचस्क्रीन यूनिट मिलेगी, जिनपर कार से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रदर्शित होगी।

भारत में इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट फ़िलहाल अपने शुरुआती स्टेज में है। वर्तमान में भारत में लगभग सभी कार कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें देश में उतारने की तैयारी में है। भारत सरकार जल्द ही देश में कैफ़े मानदंड (कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी) लागू करेगी, जिसके बाद कार निर्माताओं के लिए हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक तकनीक की ओर शिफ्ट होना अनिवार्य हो जाएगा।

मारुति सुजुकी इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक वैगनआर की टेस्टिंग कर रही है। वहीं, हुंडई जल्द ही कोना इलेक्ट्रिक को लॉन्च करेगी। प्रीमियम कार निर्माता ऑडी भी भारत में फुल-इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में ई-ट्रोन इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में पेश किया था। ऐसे में यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि होंडा भी भविष्य में 'ई' हैचबैक को भारत में पेश कर सकती है।

साथ ही पढ़ें:

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 401 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

s
somnath kharat
Aug 5, 2019, 11:11:08 AM

Best car one

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत