• English
  • Login / Register

ईजेडएस के लॉन्च से पहले एमजी मोटर्स स्थापित करेगी फास्ट चार्जिंग स्टेशन

संशोधित: जनवरी 23, 2020 01:51 pm | भानु | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022

  • 620 Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी (ZS EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) दो वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है। कार के बैटरी पैक, परफॉर्मेंस, रेंज और वारंटी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

हेक्टर एसयूवी के बाद एमजी मोटर्स अपनी अगली कार ईजेडएस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एमजी द्वारा भारत में उतारी जाने वाली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इसे दिसंबर 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके लॉन्च से पहले कंपनी देश के 5 शहरों में 50 किलोवॉट के 5 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है। इस साल सितंबर तक यह चार्जिंग स्टेशन दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, बैंगलुरु और अहमदाबाद स्थित एमजी शोरूम पर स्थापित किए जाएंगे। फिनलैंड की फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव नामक क्लीन एनर्जी फर्म इन चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करने में एमजी मोटर्स का सहयोग करेगी। 

ईजेडएस का मुकाबला अपकमिंग हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा। इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आासपास रखी जा सकती है। पिछले महीने इसका ट्रायल प्रॉडक्शन शुरू हो चुका है। 

MG eZS Inches Closer To December Launch

ईजेडएस के अलावा दूसरी इलेक्ट्रिक कार ओनर के लिए भी ये चार्जिंग स्टेशन खुले रहेंगे। यहां कंबाइन चार्जिंग सिस्टम या सीएचईडेमो चार्जिंग स्टैंडर्ड के अनुरूप बैट्री वाली इलेक्ट्रिक कारें चार्ज की जा सकेंगी। एक बार चार्ज करने पर ईजेडएस 300 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसमें एमजी हेक्टर वाले कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं जो ई-सिम टेक्नोलॉजी से कंट्रोल किए जा सकेंगे। 

हुंडई मोटर्स भी कोना के ज़रिए भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कदम रखेगी। इसे 9 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा। यह कार देश के 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी। हुंडई की चुनिंदा डीलरशिप पर ग्राहकों को नि:शुल्क फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढें : 15 लाख रुपये से महंगी एमजी कारों में मिलेगा बीएस6 डीज़ल इंजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी जेडएस ईवी 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience