15 लाख रुपये से महंगी एमजी कारों में मिलेगा बीएस6 डीज़ल इंजन
प्रकाशित: जुलाई 02, 2019 06:07 pm । भानु । एमज ी हेक्टर 2019-2021
- 605 Views
- Write a कमेंट
ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर्स भारत में हेक्टर एसयूवी के साथ कदम रख चुकी है। इस कार में फिलहाल बीएस4 इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 12.18 लाख रुपये से शुरू होती है जो 16.88 लाख रुपये तक पहुंचती है। कार के डीज़ल वेरिएंट की कीमत 13.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अगले साल एमजी मोटर्स हेक्टर के इंजन को बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर अपग्रेड करेगी। ऐसे में इस अपग्रेडेशन के बाद कार की कीमत बढ़ने के आसार हैं।
एमजी मोटर्स इंडिया के प्रेसिडेंट राजीव छाबा का कहना है कि “बीएस6 उत्सर्जन मानदंड लागू होने के बाद 15 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों के डीजल वर्जन की मांग में कमी आएगी। हम इस बात को ध्यान में रखकर अपनी कारों में बीएस6 डीजल इंजन देंगे।”
हेक्टर में फिएट का 2.0 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। यहीं इंजन जीप कंपास और टाटा हैरियर में भी उपलब्ध है। जीप कंपास ट्रेलहॉक में यह इंजन बीएस6 मानकों पर अपग्रेड कर दिया गया है। एमजी मोटर्स 15 लाख रुपये से ऊपर वाले मॉडल में बीएस6 डीज़ल इंजन दिए जाने पर विचार कर रही है। बीएस6 इंजन आने के बाद एमजी मोटर्स के मॉडल लाइनअप में सभी डीज़ल वेरिएंट की कीमत 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ने के आसार हैं।
एमजी हेक्टर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन में भी उपलब्ध है। इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टर्बो पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स का विकल्प भी आता है। अप्रैल 2020 तक देशभर में बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू हो जाएंगे। माना जा रहा है कि तब तक कंपनी अपने पेट्रोल इंजन को भी इन मानकों के अनुरूप अपग्रेड कर देगी।
एमजी मोटर्स आने वाले कुछ सालों के भीतर देश में 4 नई एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कंपनी हेक्टर से ऊपर वाली एसयूवी में डीज़ल इंजन का विकल्प भी देगी। फिलहाल कंपनी ईजेडएस नाम से ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी को यहां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे 2019 के अंत तक पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर ड्यूल-टोन लॉन्च