• English
  • Login / Register

टाटा हैरियर ड्यूल-टोन लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 02, 2019 03:12 pm । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

  • 530 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी को ड्यूल-टोन कलर में पेश कर दिया है। ड्यूल-टोन कलर का विकल्प केवल टॉप वेरिएंट एक्सजेड में मिलेगा, हालांकि इसके लिए आपको 20,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। 

एक्सजेड (सिंगल-टोन)

एक्सजेड (ड्यूल-टोन)

अंतर

16.56 लाख रुपये

16.76 लाख रुपये

20,000 रुपये

ड्यूल-टोन वर्जन दो कलर शेड में उपलब्ध है। इस में केलिस्टो कॉपर और ऑर्कस व्हाइट एक्सटीरियर कलर के साथ ब्लैक कलर की रूफ दी गई है। सिंगल-टोन वर्जन में पांच एक्सटीरियर कलर ऑर्कस व्हाइट, केलिस्टो कॉपर, एरिएल सिल्वर, थर्मिस्टो गोल्ड और टेलेस्टो ग्रे का विकल्प रखा गया है। कार के केबिन और इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

Harrier dual tone

ड्यूल-टोन वर्जन आने के बाद टाटा हैरियर की कीमत 13 लाख रुपये से 16.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो गई है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, जीप कंपास और अपकमिंग किया सेल्टोस से होगा। इन सभी में ड्यूल-टोन कलर शेड का विकल्प रखा गया है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से भी है, ये दोनों कारें अभी ड्यूल-टोन कलर में उपलब्ध नहीं हैं।

यह भी पढें : टाटा ने दिखाई अल्ट्रोज़ की झलक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience