• English
  • Login / Register

होंडा कार के फ्यूल पंप में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 90,000 से ज्यादा गाड़ी

प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024 02:29 pm । सोनूहोंडा सिटी

  • 700 Views
  • Write a कमेंट

वापस बुलाई गई होंडा कार के खराब फ्यूल पंप को फ्री में बदला जाएगा

  • अगस्त 2017 से जून 2018 के बीच तैयार हुई हुंडई कार में यह खराबी मिली है।

  • फ्यूल पंप में खराबी के चलते कारों को वापस बुलाया जा रहा है जिससे इंजन बंद हो सकता है या फिर चालू नहीं हो सकता है।

  • होंडा 5 नवंबर 2024 से फ्री में खराब पार्ट को बदलेगी।

  • कंपनी कार मालिकों से संपर्क कर रही है और उन्हें खराब पार्ट बदलवाने के लिए कह रही है।

  • जून 2017 से अक्टूबर 2023 के बीच स्पेयर पार्ट्स के तौर पर रिप्लेस किए गए फ्यूल पंप में भी खराबी है।

होंडा कार के फ्यूल पंप में खराबी का पता चला है जिसके चलते कंपनी ने 92,672 गाड़ी को वापस बुलाया है। कंपनी के अनुसार अगस्त 2017 से जून 2018 के बीच बनी कार के फ्यूल पंच में खराबी का पता चला है। अगस्त 2017 से जून 2018 के बीच पुरानी जनरेशन होंडा सिटी, होंडा अमेज, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा बीआर-वी, होंडा ब्रियो, और होंडा अकोर्ड को तैयार किया गया था। अगर आपके पास भी होंडा कार है और ऊपर बताई डेट में बनी है तो यहां देखिए कैसे पता करें आपकी कार में भी समस्या है या नहीं, और अगर है तो फिर क्या करें:

कार वापस बुलाने की वजह

Fuel pump impeller

जिन कारों को वापस बुलाया जा रहा है उनके फ्यूल पंप का इंपेलर खराब है। इंपेलर एक छोटा रोटेटिंग पार्ट है जो फ्यूल टैंक से फ्यूल को इंजन तक पहुंचाता है। खराब इंपेलर से इंजन तक फ्यूल पहुंचने में समस्या आ सकती है, जिससे या तो इंजन बंद हो सकता है या ऐसा हो सकता है कि कार स्टार्ट ही ना हो।

किन कार में ये समस्या है?

2017 Honda City

90,000 से ज्यादा होंडा कार में यह खराबी है, जिनमें होंडा सिटी, होंडा अमेज, होंडा डब्लूआर-वी, होंडा बीआर-वी, होंडा ब्रियो, और होंडा अकोर्ड शामिल है। होंडा के अनुसार अगस्त 2017 से जून 2018 के बीच बनी कार में यह समस्या है, जिनकी डिटेल्स नीचे दी गई है:

कार मॉडल

प्रोडक्शन डेट

यूनिट

सिटी

सितंबर 4, 2017 से जून 19, 2018

32,872

अमेज

सितंबर 19, 2017  से जून 30, 2018

18,851 

जैज

सितंबर 5, 2017 से जून 29, 2018

16,744

डब्ल्यूआर-वी

सितंबर 5, 2017 से जून 30, 2018

14,298

बीआर-वी

सितंबर 26, 2017 से जून 14, 2018

4,386

ब्रियो

August 8, 2017 से जून 27, 2018

3,317

इनके अलावा 2204 यूनिट उन मॉडल्स की है जिनके स्पेयर पार्ट्स बदलाने के समय यह खराब पार्ट डाला गया, जिनमें ऊपर बताए मॉडल के अलावा होंडा सिविक की भी कुछ यूनिट्स है। होंडा ने जून 2017 से अक्टूबर 2023 के बीच फ्यूल पंप रिप्लेस कराने वाले ग्राहकों को भी ऑथोराइज्ड डीलरशिप पर संपर्क करने को कहा है।

यह भी पढ़ें: पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (21 से 25 अक्टूबर): 2024 जीप मेरिडियन और टोयोटा रुमियन स्पेशल एडिशन लॉन्च, स्कोडा कायलाक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, और बहुत कुछ

होंडा कार मालिक को क्या करना चाहिए?

Honda Amaze

कार मालिक होंडा की वेबसाइट पर जाकर कार का वीआईएन नंबर डालकर चेक कर सकते हैं कि उनकी गाड़ी में ये समस्या है या नहीं। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि उसके सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप इस समस्या से प्रभावित कार मालिकों से संपर्क कर रहे हैं। होंडा 5 नंवबर 2024 से फ्री में फ्यूल पंप को रिप्लेस करेगी।

क्या मैं अपनी कार को चला सकता हूं?

Honda WR-V

होंडा ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि प्रभावित यूनिट को चलाना सुरक्षित है या नहीं। हालांकि हम आपको यही सुझाव देंगे कि यदि आपकी कार में यह समस्या है तो आपको जल्दी से जल्दी इसे सही करवाना चाहिए।

यह भी देखें: होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
abdul nishad
Nov 5, 2024, 3:10:30 PM

Ist for deicel or petrol vehiclesvehicles

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience