इस दिवाली होंडा की कारों पर पाएं 2.5 लाख रुपये तक की छूट
प्रकाशित: नवंबर 04, 2020 04:13 pm । भानु । होंडा सिटी 2020-2023
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
- होंडा सिविक पर करें 2.5 लाख रुपये तक की बचत
- नई होंडा सिटी पर मिल रहे हैं 30,000 रुपये तक के फायदे
- जैज और डब्ल्यूआर-वी पर मिल रहा है 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- 30 नवंबर तक ये ऑफर्स रहेंगे मान्य
- होंडा सिटी के पुराने मॉडल और हाल ही में लॉन्च हुई सीआर-वी फेसलिफ्ट पर नहीं दिया जा रहा कोई ऑफर
त्यौहारी सीजन को देखते हुए होंडा ने हाल ही में अमेज़, डब्ल्यूआर-वी और सीआर-वी फेसलिफ्ट वर्जन के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। अब दिवाली के नजदीक आने पर कंपनी होंडा सिटी के पुराने मॉडल और सीआर-वी को छोड़कर अपने पोर्टफोलियो में मौजूद सभी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। 30 नवंबर तक मान्य इन ऑफर्स पर डालते हैं एक नजर:
होंडा अमेज (6.17 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये)
ऑफर |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सटेंडेड वॉरन्टी (चौथे और पांचवे साल के लिए) |
12,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
47,000 रुपये तक |
- होंडा अपनी अमेज के डीजल वर्जन पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है और कुल मिलाकर आप इस गाड़ी के डीजल मॉडल को खरीदकर 37,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- होंडा की इस सेडान पर एक्सचेंज बोनस तभी मिलेगा जब खरीदार अपनी कोई पुरानी गाड़ी बेचेगा।
- हाल ही में पेश किए गए होंडा अमेज के स्पेशल एडिशन पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। जो ग्राहक इस स्पेशल एडिशन के लिए अपनी पुरानी कार नहीं बेचना चाहते हैं कंपनी उन्हें भी 7,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है।
यह भी पढ़ें:होंडा अमेज़ और डब्ल्यूआर-वी के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च
होंडा डब्ल्यूआर-वी (8.49 लाख रुपये से लेकर 10.99 लाख रुपये)
ऑफर |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
40,000 रुपये तक |
- डब्ल्यूआर-वी के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये के कुल फायदों की पेशकश की जा रही है।
होंडा जैज़ (7.49 लाख रुपये से लेकर 9.73 लाख रुपये)
ऑफर |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
40,000 रुपये तक |
- जैज़ के सभी वेरिएंट्स पर टेबल में दिए गए ऑफर्स मान्य हैं।
होंडा सिटी पांचवा जनरेशन मॉडल (10.89 लाख रुपये से लेकर 14.64 लाख रुपये)
ऑफर |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
-- |
एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
30,000 रुपये तक |
- होंडा अपनी सिटी सेडान के पांचवे जनरेशन मॉडल के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर ऊपर बताए गए सभी तरह के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।
होंडा सिविक (17.93 लाख रुपये से लेकर 22.34 लाख रुपये)
ऑफर |
सिविक पेट्रोल |
सिविक डीजल |
कैश डिस्काउंट |
1 लाख रुपये तक |
2.50 लाख रुपये तक |
- सिविक पर वेरिएंट्स के अनुसार सबसे ज्यादा 2.50 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ध्यान रहे: ऊपर बताए गए ऑफर्स के अलावा होंडा अपने कस्टमर्स के लिए 6000 रुपये तक की एडिशनल लॉयल्टी और 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस की पेशकश भी कर रही है। चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। लोकेशन और वेरिएंट के अनुसार ऑफर्स में कुछ संशोधन भी हो सकता है, ऐसे में आपको अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर संपर्क करने का सुझाव दिया जाता है। इसके अलावा अमेज के स्पेशल एडिशन पर ऑफर्स आखिरी स्टॉक तक मान्य रहेंगे।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार है।
यह भी पढ़ें: होंडा सीआरवी स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 29.50 लाख रुपये