• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    होंडा सीआरवी स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 29.50 लाख रुपये

    प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2020 07:47 pm । सोनू

    4.2K Views
    • Write a कमेंट

    होंडा ने सीआर-वी का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर बेस्ड है, जिसकी कीमत 29.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है। इसमें कुछ कॉस्मैटिक अपडेट और कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं।

    स्पेशल एडिशन सीआर-वी में आगे और पीछे की तरफ नया बंपर, नई फ्रंट ग्रिल और नए 18 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। इन सभी अपडेट के चलते यह रेगुलर मॉडल से ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश नजर आती है।

    इसमें एक्टिव कॉर्नरिंग लाइटें, फंट पार्किंग सेंसर, 4 तरह से एडजस्ट होने वाली पैसेंजर सीट, हेंड्स फ्री पावर टेलगेट और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होंडा ने इसमें स्पेशल एडिशन किट की भी पेशकश की है जो इसे और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए है। इसमें रनिंग बोर्ड, डोर मिरर के लिए गार्निश और स्टेप इल्लुमिनेशन आदि शामिल है।

    इस होंडा कार में पहले की तरह एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, पावर ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर अटेंशन मॉनिटर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), लैन वॉच कैमरा और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें : होंडा इंडिया ने लॉन्च किया वर्चुअल शोरूम,गाड़ियों का मिलेगा 360 डिग्री व्यू

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, एगल हेंडलिंग असिस्ट और ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    होंडा सीआरवी स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 154 पीएस की पावर और 189 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें केवल सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

    रेगुलर होंडा सीआर-वी की प्राइस 28.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है। इस प्रकार इसका स्पेशल एडिशन रेगुलर मॉडल से 1.23 लाख रुपये महंगा है। सगमेंट में इस कार का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर से है।

    यह भी पढ़ें : होंडा फेस्टिव ऑफर: सिटी, सिविक और अमेज जैसी कारों पर इस महीने मिल रही है 2.50 लाख रुपये तक की छूट

    was this article helpful ?

    होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on होंडा सीआर-वी

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है